‘पत्रकारिता’ के बिना अधूरा है लोकतंत्र, राष्ट्र निर्माण में रहती है ‘चौथे स्तंभ’ की महत्वपूर्ण भूमिका

हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत साल 1826 में मानी जाती है तब से लेकर मौजूदा समय तक पत्रकारिता ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं, भारत में हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत बंगाल से हुई थी. पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने कोलकाता से 30 मई 1826 में प्रथम हिंदी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन आरंभ किया था, चाहे कैसी भी प्राकृतिक आपदाएं हो लोगों को सूचना पहुंचाने के लिए पत्रकार मौके पर एक 'योद्धा' की तरह डटा रहता है

'पत्रकारिता' के बिना अधूरा है लोकतंत्र
'पत्रकारिता' के बिना अधूरा है लोकतंत्र

Politalks.News/Bharat. हर वर्ष 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है. देश में 195 वर्ष पहले शुरू हुई इस मिशन पर लोगों की ‘विश्वसनीयता‘ आज भी बरकरार है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका भी रहती है. सामाजिक कुरीतियाें को उजागर करने व इसके उत्थान में अहम भूमिका निभाते लोग पुलिस-प्रशासन और नेताओं से ज्यादा ‘भरोसा‘ करते हैं. पत्रकारिता के बिना लोकतंत्र अधूरा है. न्यायपालिका, कार्यपालिका और व्यवस्थापिका के साथ पत्रकारिता जुड़ी हुई है. किसी भी देश को सरकार चलाने में पत्रकारिता का भी बड़ा योगदान है. चाहे कैसी भी प्राकृतिक आपदाएं हो लोगों को सूचना पहुंचाने के लिए पत्रकार मौके पर एक ‘योद्धा‘ की तरह डटा रहता है.

अभी वर्तमान में चल रहे कोरोनाकाल के दौरान भी अभी तक देश में कई पत्रकारों ने अपनी जान गंवा दी है. ऐसे में पिछले एक वर्ष से देश में कोविड-19 महामारी के दौर इस ‘मिशन‘ की बड़ी भूमिका साबित हुई. इस महामारी के प्रति देशवासियों को लगातार खबरों से पत्रकारिता जागरूक करने में लगी हुई है. पत्रकारिता को समाज का आईना भी कहा जाता है.‌ हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत साल 1826 में मानी जाती है तब से लेकर मौजूदा समय तक पत्रकारिता ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. जब से लेकर अब तक इसका स्वरूप बदला, काम करने का अंदाज बदला, कलेवर बदला, लेकिन एक चीज पर बदलाव नहीं हुआ वह है इसकी ‘विश्वसनीयता‘ आज भी देश और दुनिया में कायम है. अपने शुरुआती दौर से लेकर मौजूदा समय में पत्रकारिता जन-जन तक आवाज पहुंचाने के लिए सबसे अच्छा माध्यम बना हुआ है. करीब दो दशक पहले पत्रकारिता को नया नाम ‘मीडिया’ कहा जाने लगा है.‌

यह भी पढ़ें: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए PM मोदी ने किए एलान तो बोले पीके- ‘सिर्फ वादे हैं कोई मदद नहीं’

हिंदी पत्रकारिता ने एक लंबा सफर तय किया है. आज हिंदी भाषी पत्रकारों के लिए बेहद खास दिन है. आज ही के दिन यानी 30 मई 1826 को हिंदी का पहला समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ शुरू किया गया था. हालांकि आज के युग में पत्रकारिता के कई माध्यम हो गए हैं जैसे- अखबार, मैगजीन, रेडियो, दूरदर्शन, समाचार चैनल और डिजिटल मीडिया.‌ पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख व्यवसाय बन गया है, जिसमें देश और दुनिया भर से समाचारों को इकट्ठा करना, लिखना और उसे लोगों तक पहुंचाना शामिल है.

हि

हिंदी का पहला समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ हुआ था प्रकाशित
भारत में हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत बंगाल से हुई थी. पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने कोलकाता से 30 मई 1826 में प्रथम हिंदी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन आरंभ किया था. उदन्त मार्तण्ड का शाब्दिक अर्थ है ‘समाचार-सूर्य‘. अपने नाम के अनुरूप ही उदन्त मार्तण्ड हिंदी की समाचार दुनिया के सूर्य के समान ही था. यह पत्र ऐसे समय में प्रकाशित हुआ था जब हिंदी भाषियों को अपनी भाषा के पत्र की आवश्यकता महसूस हो रही थी. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर ‘उदन्त मार्तण्ड‘ का प्रकाशन किया गया था. इसके प्रकाशक और संपादक भी वे खुद थे. इस तरह हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले जुगल किशोर शुक्ल का हिंदी पत्रकारिता की जगत में विशेष सम्मान है. पैसों की तंगी की वजह से ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन बहुत दिनों तक नहीं हो सका आखिरकार 1927 के आखिरी में इसका प्रकाशन बंद कर दिया गया. लेकिन इस समाचार पत्र से ही भारत में आजादी की अलख भी जगह दी थी. यह समाचार पत्र भले ही बहुत दिनों तक नहीं चल सका लेकिन इसके बाद देश में कई हिंदी समाचार पत्रों का प्रकाशन बहुत तेजी साथ हुआ था. आज उदन्त मार्तण्ड की याद में ही पूरा देश हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाता है.

समाज के साथ बदलता गया पत्रकारिता का स्वरूप भी
आज का दौर बिल्कुल बदल चुका है. पत्रकारिता में बहुत ज्यादा आर्थिक निवेश हुआ है और इसे उद्योग का दर्जा हासिल हो चुका है. पिछले कुछ वर्षों से पत्रकारिता का स्वरूप बदल गया है अब यह बहुत तेज गति वाली पत्रकारिता बन गई है. ऑनलाइन जर्नलिज्म, वेब आधारित पत्रकारिता है. इसे नए जमाने की पत्रकारिता भी कह सकते हैं. प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की अपेक्षा यह तेजी से लोकप्रिय हुई, हालांकि इन दोनों पत्रकारिता के लक्ष्य तो समान हैं, लेकिन तरीका, उपकरण अलग-अलग हैं. ऑनलाइन पत्रकारिता को डिजिटल पत्रकारिता भी कह सकते हैं. डिजिटल पत्रकारिता में सभी प्रकार की न्यूज, फीचर एवं रिपोर्ट संपादकीय सामग्री आदि को इंटरनेट के जरिए वितरित किया जाता है. इसमें सामग्री को ऑडियो और वीडियो के रूप में प्रसारित किया जाता है. इसमें सामग्री को नवीन नेटवर्किंग तकनीकी के सहयोग से प्रसारित करते है.

Leave a Reply