Politalks.News/Punjab/Delhi. कांग्रेस सांसद और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को स्मार्ट विलेज कैंपेन का दूसरा चरण लॉन्च किया जिसमें पंजाब के सभी ग्राम पंचायतों ने हिस्सा लिया. राहुल गांधी ने इस वर्चुअल रैली में नए कृषि कानूनों को केंद्र सरकार पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि ये कानून हर किसान की आत्मा पर आक्रमण हैं, उनके खून-पसीने पर आक्रमण हैं और ऐसे कानूनों ने देश की नींव को कमजोर किया है. राहुल गांधी ने पंजाब और हरियाणा की अपनी हालिया यात्रा के दौरान नये कृषि कानूनों के खिलाफ की गई ट्रैक्टर रैलियों का जिक्र करते हुए कहा कि किसान एवं मजदूर को मालूम है कि ये तीनों कानून उन पर आक्रमण हैं और इस देश के किसान एवं मजदूर इस बात को समझते हैं.
बता दें, इस अभियान का पहला चरण 2019 में शुरू हुआ था जिसके तहत पंजाब सरकार द्धारा करीब 50,000 विभिन्न विकास कार्यों के लिये 2,663 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लाल डोरा क्षेत्र में लंबे समय से बसे लोगों को संपत्ति का अधिकार देने के सरकार के फैसले की भी घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में मिली हार का जख्म बेटे की राजनीति चमकाकर भरेंगे ‘बिहारी बाबू’ शत्रुघ्न सिन्हा!
LIVE: Shri @RahulGandhi at Launch of Smart Village Campaign Phase II #ProgressWithCongress #CaptainDaNawanPunjab https://t.co/wIfWrUUZ1z
— Congress (@INCIndia) October 17, 2020
कृषि कानूनों पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यदि ये कानून किसानों और मजदूरों के हित में हैं, तो सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में इन्हें पारित कराने से पहले चर्चा क्यों नहीं होने दी? वे चर्चा से क्यों डर गये थे? पूरा देश चर्चा देखता और यह फैसला करता कि क्या ये कानून किसानों के हित में हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि वह इस बात को लेकर खुश हैं कि पंजाब सरकार ने केंद्र के इन नये कृषि कानूनों को लेकर 19 अक्टूबर को विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है, जहां विधायक इन कृषि कानूनों के बारे में फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में देश के किसानों की आवाज दबा दी गई लेकिन मैं खुश हूं कि पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में किसानों और मजदूरों की आवाज सुनी जाएगी.
राहुल गांधी ने पंजाब की कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे और केंद्र सरकार के बीच यही अंतर है. वे (केंद्र) पंचायतों और लोगों को ध्यान में रखे बगैर शीर्ष स्तर से योजनाओं पर जोर देते हैं और उनके कानूनों ने भारत की नींव कमजोर कर दी है जबकि कांग्रेस पार्टी इस नींव की रक्षा करने और उसे मजबूत करने की लड़ाई लड़ती है. उन्होंने कहा कि हर इमारत की एक नींव होती है. यदि वह कमजोर होगी तो इमारत ढह जाएगी. यदि विधानसभा इमारत है तो पंचायतें और सरपंच (इसकी) नींव हैं. यदि हमें पंजाब या भारत को विकसित करना है तो इस इमारत और उसकी नींव को मजबूत करना होगा. राहुल गांधी ने कहा कि स्मार्ट गांव अभियान इसी की ओर लक्षित है.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किए 52 वचन, बीजेपी ने बताया ‘कपट पत्र’
राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब सरकार इन काले कानूनों का मुकाबला करने के लिये हर कदम उठायेगी और पंजाब के किसानेां की हिफाजत करेगी. पूर्व अध्यक्ष के संबोधन के जवाब में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह अपने जीवन का एक-एक दिन पंजाब के लिये समर्पित कर देंगे. इस अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगी भी मौजूद थे.