Praveen Khandelwal Latest News – आम दिल्लीवासियों में प्रवीण खंडेलवाल भले ही में कम चर्चित नाम रहें हो पर व्यापार जगत में यह नाम शीर्ष पर आता है. प्रवीण खंडेलवाल भारत के सबसे बड़े व्यापारिक संघठन अखिल भारतीय व्यापारिक परिसंघ (CAIT) के संस्थापक व महासचिव हैं. पर भाजपा ने जब 2024 के लोक सभा चुनाव में उन्हें चांदनी चौक से अपना उम्मीदवार बनाया तब वह एक सफल व्यापारी के साथ साथ राजनेता भी कहलाये. चुनाव परिणाम आया तब सबको चौकांते हुए वह अपने पहले ही चुनाव में भारी मतों से जीत भी दर्ज की और सांसद बने. इस लेख में हम आपको दिल्ली के चांदनी चौक (पुरानी दिल्ली) लोकसभा सीट से सांसद और दिल्ली के जाने माने व्यवसायी श्री प्रवीण खंडेलवाल की जीवनी (Praveen Khandelwal Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
प्रवीण खंडेलवाल की जीवनी (Praveen Khandelwal Biography in Hindi)
पूरा नाम | प्रवीण खंडेलवाल |
उम्र | 65 साल |
जन्म तारीख | 08 अक्टूबर 1960 |
जन्म स्थान | दिल्ली |
शिक्षा | एलएलबी |
कॉलेज | दिल्ली विश्वविद्यालय |
वर्तमान पद | दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ, व्यापार |
राजनीतिक दल | भारतीय जनता पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | विजय खंडेलवाल |
माता का नाम | सूर्यप्रभा खंडेलवाल |
पत्नी का नाम | कनक खंडेलवाल |
बच्चे | एक बेटी |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | सी-89 ग्राउंड फ्लोर आनंद निकेतन दक्षिण मोती बाग दक्षिण पश्चिम दिल्ली |
वर्तमान पता | सी-89 ग्राउंड फ्लोर आनंद निकेतन दक्षिण मोती बाग दक्षिण पश्चिम दिल्ली |
फोन नंबर | 9891015165 |
ईमेल | praveendel[at]gmail[dot]com |
प्रवीण खंडेलवाल का जन्म और परिवार (Praveen Khandelwal Birth & Family)
दिल्ली के व्यवसायी और सांसद प्रवीण खंडेलवाल का जन्म 08 अक्टूबर 1960 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री विजय खंडेलवाल है. प्रवीण खंडेलवाल के चाचा सतीश खंडेलवाल थे जो पूर्व में भाजपा के नेता रह चुके है और वह वर्ष 1993 से लेकर वर्ष 1998 तक दिल्ली विधानसभा के सदस्य भी रह चुके थे. प्रवीण खंडेलवाल के चाचा सतीश खंडेलवाल 1952 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जनसंघ के सदस्य भी थे. सतीश खंडेलवाल दिल्ली के चांदनी चौंक विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के पुराने नेता रह चुके थे. बाद में उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए प्रवीण खंडेलवाल भाजपा में शामिल हुए और चाचा की कर्मभूमि चांदनी चौक क्षेत्र से अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की. प्रवीण खंडेलवाल हिन्दू है.उनपर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.
प्रवीण खंडेलवाल की शिक्षा (Praveen Khandelwal Education)
प्रवीण खंडेलवाल दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके है. उन्होंने वर्ष 1983 में दिल्ली के रामजस कॉलेज से बीए किया था. बाद में उन्होंने वर्ष 1986 में दिल्ली विश्वविद्यालय से ही एलएलबी भी किया था.
प्रवीण खंडेलवाल का शुरूआती जीवन (Praveen Khandelwal Early Life)
प्रवीण खंडेलवाल ने अपना करियर व्यापार के क्षेत्र में बनाया है. वह दिल्ली के एक बड़े व्यापारी है और उनका चांदनी चौक व दिल्ली के अन्य क्षेत्रो के व्यापारियों के बीच में अच्छी पकड़ है. उन्होंने अपने काम को एक नया रूप दिया और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाया. इसी उद्देश्य से उन्होंने फेयरडील समूह का गठन किया. फेयरडील समूह कपड़ा, शिक्षा, होटल और रियल एस्टेट जैसे अनेक क्षेत्रों में काम करता है.
इतना ही नहीं प्रवीण खंडेलवाल भारत में व्यापारियों का सबसे बड़ा संघठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) नामक संगठन के संस्थापक सह महासचिव भी हैं. व्यापारियों के इस संघठन, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) का उद्देश्य व्यापारिक हितो की रक्षा करना है. आज की तारीख में प्रवीण खंडेलवाल दिल्ली के एक सफल व्यापारी की गिनती में आते है.
वह दिल्ली के चांदनी चौंक से है. दिल्ली का चांदनी चौक न केवल दिल्ली बल्कि देश भर में एक व्यापारिक गढ़ के रूप में विख्यात है. चांदनी चौंक को पुरानी दिल्ली के नाम से भी जाना जाता है और यही कारण है कि बीजेपी ने उन्हें चांदनी चौक से टिकट दिया था. इसी के बाद उनकी इंट्री सक्रिय राजनीति में हो गई.
प्रवीण खंडेलवाल की एक व्यापारी के रूप में देशसेवा (उपलब्धि)
राजनीति में आने से पहले प्रवीण खंडेलवाल के व्यापार जगत में जो काम है वे काफी सराहनीय है. उन्होंने देशभर में चीनी वस्तुओ के बहिष्कार के लिए भारतीय सामान हमारा नाम के अभियान का नेतृत्व किया. इस अभियान का उद्देश्य चीनी सामानों के निर्यात में कमी लाना है. यह कई तरह से कार्य करता है. जहाँ एक ओर यह देश की जनता को जागरूक करने का काम करता है तो दूसरी ओर भारतीय सामानो के लिए उचित बाजारों को भी तैयार करता है. इस तरह इससे भारतीय व्यवसायी को लाभ हुआ और देश में भी चीनी सामानो की कमी आयी.
खंडेलवाल को व्यापार जगत में महारत हासिल है. इसी के मद्देनजर वर्ष 2017 में उन्हें सरकार के जीएसटी पैनल में शामिल किया गया था. इतना ही नहीं उन्होंने ऑन लाइन शॉपिंग में लगभग एकाधिकार जमा चुके कुछ दिग्गज कम्पनियाँ जैसे अमेज़न इंडिया और फ्लिपकार्ट आदि के सामानांतर एक नया ई-कॉमर्स पोर्टल भारत ई मार्केट लांच किया था. इसके अलावे उन्हें 5 जुलाई 2021 को केंद्र सरकार के पैनल के सलाहकार के रूप में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) का सदस्य बनाया गया.
प्रवीण खंडेलवाल का राजनीतिक करियर (Praveen Khandelwal Political Career)
दिल्ली के सफल व्यवसायी रहें प्रवीण खंडेलवाल की राजनीतिक यात्रा 2024 से शुरु हुई है. भाजपा ने उन्हें 2024 के लोक सभा में अपना उम्मीदवार बनाया और उन्हें चांदनी चौक से लोक सभा का टिकट दिया. पार्टी ने पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता डॉ हर्षवर्धन का टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल पर भरोसा जताया.
डॉ हर्षवर्धन दिल्ली के चांदनी चौक लोक सभा से पिछले दो कार्यकालों से जीतते रहे थे. उन्होंने 2014 और 2019 दोनों ही बार विजय रहे है पर 2024 में पार्टी ने उनका टिकट काटकर खंडेलवाल को चांदनी चौक से खड़ा किया.
प्रवीण खंडेलवाल का मुकावला कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल से था. जेपी अग्रवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माने जाते है और खंडेलवाल के लिए यह चुनाव पहला था जबकि जेपी अग्रवाल इससे पहले कई बार चुनाव लड़ चुके है. मुकावला काफी रोचक था क्योकि प्रवीण खंडेलवाल भले ही सफल व्यापारी रहें हो पर उनका नेतागिरी में कोई पुराना अनुभव नहीं था पर इसके बावजूद जब परिणाम आया तो वह चौंकाने वाला था. प्रवीण खंडेलवाल विजय रहे और उन्होंने जेपी अग्रवाल को 80,000 के भारी मतों के अंतर से पराजित किया था. जीत के बाद प्रवीण खंडेलवाल दिल्ली के चांदनी चौक लोक सभा क्षेत्र से सांसद बने और लोकसभा पहुंचे.
वर्तमान में प्रवीण खंडेलवाल चांदनी चौक दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है.
प्रवीण खंडेलवाल की संपत्ति (Praveen Khandelwal Net Worth)
चांदनी चौक दिल्ली से सांसद प्रवीण खंडेलवाल करोडो के मालिक हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार उनकी कुल सम्पत्ति 11.70 करोड़ रूपये हैं. इसके साथ ही सांसद प्रवीण खंडेलवाल के ऊपर 6 करोड़ रूपये कर्ज भी है.
इस लेख में हमने आपको दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद प्रवीण खंडेलवाल की जीवनी (Praveen Khandelwal Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.