kamaljeet sehrawat biography in hindi
kamaljeet sehrawat biography in hindi

Kamaljeet Sehrawat Latest News – दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा जल्द ही हो सकती है. फिलहाल दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. पर दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर भाजपा का अधिकार है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने केवल उत्तर पूर्व लोकसभा सीट से सांसद मनोज तिवारी को छोड़कर अपने पिछले सांसदों का टिकट काट दिया और उन स्थानों से नए उम्मीदवारों को खड़ा किया. इसी कड़ी में भाजपा ने पश्चिमी दिल्ली से दो बार के सांसद प्रवेश वर्मा का टिकट काटकर साऊथ दिल्ली की मेयर रही कमलजीत सहरावत को वहा से अपना उम्मीदवार बनाया था. कमलजीत सहरावत की चुनाव में भारी मतों से विजयी रही और जीतकर सांसद बनी. कमलजीत सहरावत दिल्ली की सांसद बनने से पहले भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष और पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुकी है. इस लेख में हम आपको पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद कमलजीत सहरावत की जीवनी (Kamaljeet Sehrawat Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

कमलजीत सहरावत की जीवनी (Kamaljeet Sehrawat Biography in Hindi)

पूरा नाम कमलजीत सहरावत
उम्र 52 साल
जन्म तारीख 29 सितंबर 1972
जन्म स्थान दिल्ली
शिक्षा एम.कॉम, एलएलबी, पीजीडीसीए
कॉलेज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
वर्तमान पद पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम स्वर्गीय रण सिंह
माता का नाम ज्ञान देवी
पति का नाम राज कुमार सहरावत
बच्चे एक बेटा और एक बेटी
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता प्लॉट नंबर- 28-29 नंदा एन्क्लेव, सेक्टर-19, द्वारका, अंबरहाई दक्षिण पश्चिम दिल्ली
वर्तमान पता प्लॉट नंबर- 28-29 नंदा एन्क्लेव, सेक्टर-19, द्वारका, अंबरहाई दक्षिण पश्चिम दिल्ली
फोन नंबर 9873091233,9810362725
ईमेल kjsehrawat[at]gmail[dot]com

कमलजीत सहरावत का जन्म और परिवार (Kamaljeet Sehrawat Birth & Family)

कमलजीत सहरावत का जन्म 29 सितंबर 1972 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता का नाम रण सिंह था. उनकी माता का नाम ज्ञान देवी है.

कमलजीत सहरावत का विवाह 2 फ़रवरी 1997 को राज कुमार सहरावत के साथ हुई थी. उनके दो बच्चे है. उन्हें एक लड़का और एक लड़की है.

कमलजीत सहरावत हिन्दू है और वह जाति से जाट है. उनपर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.

कमलजीत सहरावत की शिक्षा (Kamaljeet Sehrawat Education)

कमलजीत सहरावत ने वर्ष 1995 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर एम.कॉम (M.Com) किया. उन्होंने कंप्यूटर का भी कोर्स किया था.

कमलजीत सहरावत का राजनीतिक करियर (Kamaljeet Sehrawat Political Career)

कमलजीत सहरावत की राजनीतिक यात्रा दो दशक पहले से शुरु हुई है. वह पहली बार वर्ष 2007 में नजफगढ़ से भाजपा जिला उपाध्यक्ष चुनी गई थी. इस पद पर वह दो वर्ष (2007-09) तक रही. कमलजीत सहरावत ने इसी बीच 2008 में दिल्ली की मटियाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव भी लड़ा था पर तब वह चुनाव में हार गई थी. उस चुनाव में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी सुमेश शौकीन के हाथो 6,629 वोटों से हार मिली थी. बाद में कमलजीत सहरावत को  दिल्ली प्रदेश भाजपा का सचिव नियुक्त किया गया था और वह वर्ष 2009 से लेकर वर्ष 2014 तक इस पद पर बनी रही थी.

उसके बाद कमलजीत सहरावत को वर्ष 2014 में भाजपा दिल्ली महिला मोर्चा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इस पद पर वह दो वर्षो (2014-16) तक रही. इसी के बाद कमलजीत सहरावत वर्ष 2017 में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर के लिए चुनी गई थी. इसके बाद वह वर्ष 2022 में द्वारका बी वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ा और उस चुनाव में उनकी जीत हुई.

जब 2024 का लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा तब भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें सरप्राइज देते हुए पश्चिमी दिल्ली लोक सभा से अपना उम्मीदवार बनाया. दो बार के सांसद प्रवेश वर्मा का टिकट काटकर पार्टी ने कमलजीत सहरावत को अपना उम्मीदवार बनाया था. कमलजीत सहरावत का दिल्ली लोक सभा के लिए भाजपा का उम्मीदवार बनाये जाने का निर्णय लेना जितना एक सामान्य आदमी को चौंकाने वाला था उतना ही वह स्वयं कमलजीत सहरावत के लिए भी चौंकाने वाला था. इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वयं कमलजीत सहरावत को भी इसकी जानकारी टीवी समाचारो से मिली थी और यह सुनकर वह आश्चर्य में पड़ गई कि पार्टी ने उन्हें इतना महत्व दिया है जबकि इससे पहले वह कोई बड़े पद को धारण नहीं किया था. बावजूद इसके भाजपा ने उन्हें पश्चिमी दिल्ली से टिकट दिया था. भाजपा के इस निर्णय से विपक्ष भी हैरान था क्योकि भाजपा एक बड़े जोखिम ले रही थी. पर सभी की शंकाओ पर विराम लगाते हुए कमलजीत सहरावत ने 2024 का दिल्ली लोक सभा चुनाव को भारी मतों के अन्तर से जीत लिया.

उस चुनाव में कमलजीत सहरावत का सामना आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महाबल मिश्रा से था. उस चुनाव में कमलजीत सहरावत ने अपने प्रतिद्वंदी को लगभग दो लाख के बड़े अंतर से हराया. आप के महाबल मिश्रा से 1 लाख 96 हजार 576 मतों की बढ़त लेकर कमलजीत सहरावत पश्चिमी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र पर विजय रही.

कमलजीत सहरावत अब तक कई देशो का दौरा कर चुकी है. उन्होंने अब तक जिन देशो का दौरा किया है उनमें, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, इटली, स्पेन, दक्षिण कोरिया, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) प्रमुख है.

चूँकि सांसद बनने से पहले कमलजीत सहरावत भाजपा दिल्ली महिला मोर्चा का अध्यक्ष भी रह चुकी है. महिला मोर्चा के अध्यक्ष रहते कमलजीत सहरावत ने राजनीति में महिलाओ की भागीदारी को बढ़ाने के लिए कई प्रयास किये है. इसके अलावे उन्होंने शासन प्रशासन में भी महिलाओ की अधिक से अधिक भागीदारी को बढ़ाने की दिशा में बहुत प्रयास किया. उन्होंने समाज में महिलाओ की स्थिति को सुधारने के लिए अपने स्तर से काफी प्रयास किया है.

वर्तमान में कमलजीत सहरावत पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद है.

कमलजीत सहरावत की संपत्ति (Kamaljeet Sehrawat Net Worth)

पश्चिमी दिल्ली से सांसद कमलजीत सहरावत करोडो की मालकिन हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 11.98 करोड़ रूपये हैं. इसके साथ ही सांसद कमलजीत सहरावत के ऊपर 40 लाख रूपये का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद कमलजीत सहरावत की जीवनी (Kamaljeet Sehrawat Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Reply