Politalks.News/UttarPradeshPolitics. श्रावण मास में होने वाली कावड़ यात्रा और 9 व 10 जुलाई को पड़ने वाली बकरीद के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि बकरीद और श्रावण मास कांवड़ यात्रा समेत आने वाले त्योहारों के मद्देनजर सतर्क और सावधान रहना होगा. बैठक के दौरान सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं दी जानी चाहिए, केवल निर्धारित जगहों पर ही कुर्बानी दी जाए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शरारतपूर्ण भाषण देने वालों के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने वाली नीति अपनाई जाए. इसके अलावा, अराजकता फैलाने वालों के साथ भी कठोरता से निपटा जाए.
कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि जहां कुर्बानी दी जा रही है वो कोई सार्वजनिक स्थल नहीं हो. सीएम योगी ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि, ‘कुर्बानी के बाद वहां जो भी सॉलिड वेस्ट पड़ा हो उसके निस्तारण की भी व्यवस्था की जाए, चाहे वो आयोजक करे या नगर निकाय या पंचायतीराज विभाग से जुड़े हुए लोग करें. सीएम योगी ने साफ निर्देश देते हुए कहा कि यह व्यवस्था पहले से सुनिश्चित होनी चाहिए कि कुर्बानी के तत्काल बाद उस जगह की सफाई हो जाए ताकि गंदगी ना फैले. सॉलिड वेस्ट भी ऐसी जगह रखें जो बस्ती से दूर हो. नहीं तो बदबू फैलेगी और संक्रामक रोग होने का भी खतरा है. इसे पानी में भी नहीं बहाना है.
यह भी पढ़ें: कपड़ों को हाथ कैसे लगाया, मंत्री आए तो क्या हमारे कपड़े फेंक दोगे? महिला सांसद ने किसे लगाई फटकार?
यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड यात्रियों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सीएम योगी ने कहा कि जो रूट उनके लिए बनाए जाएंगे, कांवड़ियों को उसी रूट से जाना है. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी शरारती तत्व किसी तरह की अप्रिय कोशिश करने का प्रयास ना करे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘मीट-मछली, मांस कांवड़ यात्रा के रूट पर नहीं हों. उस रूट पर कोई ऐसा काम ना किया जाए कि लोग उत्तेजित हों. इस बात का ध्यान रखें कि परंपरागत रूट के अलावा किसी और रूट से जाने की कांवड़ियों को कतई इजाजत ना दी जाए.’
यह भी पढ़ें:केंद्र में बैठे लोग बहुत खतरनाक, लेकिन चाहे ED आए या इनकम टैक्स, नहीं रुकेगा ERCP का काम- गहलोत
यहां आपको बता दें कि 9 या 10 जुलाई को बकरीद है, जिसे लेकर लोग काफी उत्साहित हैं और बकरों की बिकरी हो रही है. लाखों रुपए में बकरे खरीदे जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के भोपाल में सबसे महंगा बकरा बिका है. बताया जा रहा है कि यहां 7 लाख रुपए में एक बकरे की बिक्री हुई है. इस बीच मुख्यमंत्री ने बड़ा फरमान जारी किया है.