ERCP के मुद्दे पर ट्विटर पर भिड़े गज्जू बना और डोटासरा, शेर-ओ-शायरी के जरिए एक दूसरे को दिया जवाब: राजस्थान की राजनीति में चुनाव से पहले सबसे बड़ा मुद्दा बन चुकी ERCP को लेकर पक्ष और विपक्ष सियासी बयानबाजी अपने चरम पर, अब इसी मुद्दे पर दो दिग्गज नेताओं के बीच शुरू हुआ ट्विटर वॉर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के बीच शेरो-ओ-शायरी के जरिये हुई तंज कसाई, पहले गज्जू बना ने पहले कच्छ में नर्मदा का पानी आने को लेकर किया था ट्वीट, इस पर जवाब देते हुए डोटासरा ने कहा- आप सकारात्मक रहें तो बदल सकते हैं राजस्थान के भी हालात, इस पर पलटवार करते हुए शेखावत ने किया ट्वीट- ‘ग़ालिब’ बुरा न मान जो वाइ’ज़ बुरा कहे ऐसा भी कोई है कि सब अच्छा कहें जिसे,’ तो डोटासरा ने फिर किया ट्वीटवार और लिखा- यहां सभी को सभी से अक़ीदतें हैं बहुत, फिर क़दम क़दम पे साज़िश का जाल कैसा,’ ERCP के मुद्दे पर ही हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था- केंद्र में बैठे लोग बहुत खतरनाक, लेकिन चाहे ED आए या इनकम टैक्स, नहीं रुकेगा ERCP का काम
RELATED ARTICLES