पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, जिला प्रमुख सदस्य के लिए भी डाले जा रहे वोट

मतदान केंद्रों पर जबरदस्त गहमागहमी, जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा अपने समर्थन में वोट डलवाने की होड़, मतदान से एक दिन पहले राजस्थान हाईकोर्ट की रोक के बाद दो पंचायत समितियों जालसु और विराट नगर में पंचायत समिति सदस्य के चयन के लिए वोटिंग नहीं होगी, लेकिन जिला परिषद सदस्य के लिए होने वाले मतदान यथावत रहेगा

राजस्थान के 6 जिलों में प्रथम चरण की 23 पंचायत समितियों के लिए वोटिंग शुरू
राजस्थान के 6 जिलों में प्रथम चरण की 23 पंचायत समितियों के लिए वोटिंग शुरू

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के 6 जिलों में तीन चरणों में हाेने वाले पंचायत चुनावों में प्रथम चरण के लिए वाेटिंग शुरू हो गई है. बता दें, सभी 6 जिलों में की 25 पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए होने वाली वोटिंग में अब मतदान से एक दिन पहले राजस्थान हाईकोर्ट की रोक के बाद दो पंचायत समितियों जालसु और विराट नगर में पंचायत समिति सदस्य के चयन के लिए वोटिंग नहीं होगी. वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यहां पंचायत समिति सदस्य के लिए तो वोटिंग होगी नहीं, लेकिन जिला परिषद सदस्य के लिए होने वाले मतदान यथावत रहेगा. यानी इन सभी 25 पंचायत समिति क्षेत्र में आने वाले जिला परिषद वार्ड की भी वोटिंग होगी.

दरअसल, विराट नगर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 12 और जालसु पंचायत समिति के वार्ड संख्या 9 में यह मतदान रोका गया है. वार्ड 9 के उम्मीदवार कमलेश मीणा और वार्ड 12 की उम्मीदवार बीला देवी का नामांकन पत्र चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था. दोनों ही उम्मीदवारों ने आयोग के इस फैसले को राजस्थान हाईकोर्ट की सिंगर बैंच में चुनौती दी थी. यहां से आयोग ने दोनों को चुनाव में शामिल करने के आदेश जारी किए थे. सिंगल बैंच के इस फैसले को आज डबल बैंच ने स्थगित कर दिया. बैंच के इस आदेशों के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने दोनों वार्डो में चुनाव प्रक्रिया को निरस्त करने का फैसला किया.

यह भी पढ़े: पिछले 3 दिन में 7 जिलों में दिखा पायलट का जलवा, पश्चिमी राजस्थान के बाद अब पूर्व में दिखाया ‘ट्रेलर’

इनके आलावा सभी 25 पंचायत समितियों के बाकी सभी वार्डों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए सुबह 7:30 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 5:30 बजे तक चलेगी. बता दें, आज सुबह से ही सभज मतदान केंद्रों पर जबरदस्त गहमागहमी है. प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिएसमर्थकों द्वारा लोगों को गाड़ियों में मतदान केंद्र तक ले रहे हैं हैं और बाहर खड़े प्रत्याशी मनुहार करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि जिला परिषद के कई वार्ड ऐसे है जहां दो चरणों में चुनाव होंगे, क्योंकि उनका एरिया एक की बजाय दो पंचायत समितियों में आ रहा है. इस कारण उन वार्डो के कुछ पोलिंग बूथों पर चुनाव दूसरे या तीसरे चरण में होंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग से जारी शेड्यूल के मुताबिक तीन चरणों में 6 जिलों में जिला परिषद सदस्यों के साथ ही 78 पंचायत समितियों में भी चुनाव करवाए जाने हैं. इन चुनावों के लिए 11 से 16 अगस्त के बीच नामांकन पत्र भरे गए थे. पहले चरण की वोटिंग आज हो रही है, जबकि दूसरे चरण की 29 अगस्त और तीसरे चरण की वोटिंग 1 सितंबर को वोटिंग होगी. जिला प्रमुख और प्रधान के लिए 6 सितंबर और उप प्रमुख और उप प्रधान के लिए वोटिंग 7 सितंबर को मतदान होंगे.

यह भी पढ़े: ‘चतुर्वेदी पहले तय कर लें किस कैंप में हैं?’ डोटासरा ने कहा- ‘छिपने से काम नहीं चलेगा निंबाराम जी’

जरूरी बात, अगर किसी मतदाता के पास वोटर आईडी नहीं है तो वह क्षेत्र का मतदाता है, तो वह आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), मनरेगा जॉब कार्ड, सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय से जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड के जरिए भी वोट डाल सकता है.

4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर होगी काउंटिंग
आपको बता दें, तीनों चरणों की वोटिंग के बाद मतदान की पेटियां सभी जिला मुख्यालयों पर निर्धारित किए गए स्थानों पर जमा होगी. इन्ही जगहों पर 4 सितंबर को वोटिंग की काउंटिंग होगी. जयपुर की बात करें तो यहां राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में ईवीएम मशीनें जमा होगी और काउंटिंग भी यही होगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कॉलेज में तैयारियां भी पूरी कर ली है

Leave a Reply