योगी को चप्पल से मारने वाले बयान पर उद्धव ठाकरे के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, गिरफ्तार करेगी पुलिस?: सीएम उद्धव ठाकरे को थप्‍पड़ मारने की बात कहने पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद अब इस मामले ने ले लिया राजनीतिक रंग, अब बीजेपी नेता नितिन भुटाडा ने मुख्‍यमंत्री ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करने और भड़काऊ भाषण देने के लिए की है कानूनी कार्रवाई करने की मांग, शिकायत में कहा- ’25 अक्‍टूबर 2020 को दशहरा भाषण के दौरान महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ किया था अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल, भाषण के दौरान ठाकरे ने कहा था कि एक योगी कैसे बन सकता है किसी राज्‍य का मुख्‍यमंत्री, उसे तो गुफा में जाकर बैठना चाहिए, उसे उसी की ही चप्‍पल से मारना चाहिए, योगी ने शिवाजी महाराज का किया है अपमान, योगी की शिवाजी के पास जाने की हैसियत नहीं थी, योगी जब महाराष्ट्र आएं तो उन्हें पीटना चाहिए उन्हीं की चप्पल से,’ शिकायतकर्ता ने कहा- ठाकरे ने जिस तरह से यूपी के मुख्‍यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल किया, उसके बाद समाज में भड़क सकते थे अशांति और दंगे,’ भाजपा महाराष्‍ट्र के अलग-अलग थानों में सीएम ठाकरे के खिलाफ दर्ज कराएगी शिकायत, लेकिन सबसे बड़ा सवाल क्या महाराष्ट्र पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए नारायण राणे की तरह गिरफ्तार कर पाएगी सीएम उद्धव ठाकरे को?

uddhav yogi 1527324466
uddhav yogi 1527324466

Leave a Reply