रिफायनरी परियोजना की समीक्षा बैठक लेंगे सीएम गहलोत, प्रदेश की आर्थिक तक़दीर बदलेगा ‘काला सोना’: राजस्थान में जारी रिफाइनरी प्रोजेक्ट कोरोना की दुविधाओं के बाद फिर से पकड़ने लगा है रफ्तार, परियोजना के निर्माण कार्य के लिए जून 2021 तक रुपये 37347 करोड़ के कार्य आदेश किये गए थे जारी, जिसमें से 8041.66 करोड़ का काम हो चुका है पूरा, इन्हीं निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर 12 बजे लेंगे समीक्षा बैठक, बैठक के दौरान खान एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम सुबोध अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोरा सहित राजस्व, ऊर्जा, यूडीएच एवं अन्य विभाग के अधिकारी रहेंगे, तो वहीं एचपीसीएल के सीएमडी एम. के. सुराणा एवं एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड के सीईओ एस. पी. गायकवाड़ भी होंगे बैठक में शामिल

प्रदेश की आर्थिक तक़दीर बदलेगा 'काला सोना'
प्रदेश की आर्थिक तक़दीर बदलेगा 'काला सोना'
Google search engine