चिराग पासवान और दो प्रवक्ताओं पर दर्ज हुई FIR, पारस गुट के नेता ने लगाए जान से मारने की धमकी के आरोप: लोक जनशक्ति पार्टी में पारस गुट और चिराग गुट के बीच बढ़ती ही जा रही है अदावत, अब पारस गुट के नेता केशव सिंह ने पटना के शास्त्रीनगर थाने में चिराग पासवान और उनके गुट के प्रवक्ताओं पर दर्ज करवाई नामजद FIR, केशव सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें लगातार जान से मारने की दी जा रही है धमकी, इसी वजह से उन्होंने मजबूर होकर दर्ज करवाई है प्राथमिकी, केशव सिंह ने कहा- इसके पहले भी उनके प्रवक्ता अमर आज़ाद ने हमें दी थी धमकी, जिसका किशनगंज नगर थाना में दर्ज है मामला, उसके बाद भी चिराग पासवान ने नहीं कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई, बल्कि चिराग ने अपराधियों को दिया प्रश्रय, नक्सलियों से हैं उनके संबंध, 2014 में चुनाव जितने के लिए अपने हमनाम नक्सली से लिए थे वो मदद, उनका इतिहास रहा है की उनका अपराधियों से रहा है संबंध, पारस गुट के महासचिव केशव सिंह ने पुलिस से जांच कर कारवाई करने की मांग की

img 20210825 wa0248
img 20210825 wa0248

Leave a Reply