पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के बावजूद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे लोगों की रिकवरी रेट 74.06 हो गई है. सोमवार को प्रदेश के 21 जिलों से 277 नए केस सामने आए और 6 मरीजों की मौत हो गई. वहीं प्रदेश में बीते दिन जहां कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 324 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 363 संक्रमित कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए. बीते दिन अलवर में अचानक कोरोना बम फूटा और अब तक के सर्वाधिक 67 नए केस सामने आए. ऐसे में प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2513 रह गई है जबकि प्रदेश में अब तक कुल 10876 केस सामने आ चुके है. वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 246 हो गई है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोना काल की शुरुआत से ही सोच रही है कि ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच की सुविधा प्रदेश में उपलब्ध हो इसको लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि चिकित्सा विभाग ने प्रदेश में प्रतिदिन 25 हजार कोरोना जांच करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. अब प्रत्येक जिले में जांच सुविधा विकसित करने के लक्ष्य को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि जब प्रदेश में पहला कोरोना पाॅजिटिव केस आया था तब जांच की सुविधा नहीं थी. सैंपल को भी पुणे की लैब में भेजना पड़ा था लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सबसे पहले 10 हजार जांचें प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा गया. कुछ ही दिनों में इसे हासिल कर दोबारा 25 हजार जांचें प्रतिदिन करने के निर्देश दिए गए. आज विभाग प्रतिदिन 25 हजार 150 जांच प्रतिदिन कर पाने में सक्षम हो गया है.
मंत्री शर्मा ने आगे बताया कि भले ही प्रदेश में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार 876 तक जा पहुंची है लेकिन पाॅजिटिव से नेगेटिव होने की संख्या भी उतनी ही तेजी से बढ़ी है. इनमें से 8 हजार 117 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में रिकवरी का रेशो 74 फीसदी से ज्यादा है, जोकि अन्य राज्यों से बेहतर है. राज्य में प्रवासी व अन्य सभी एक्टिव केेसेज को मिलाकर संख्या केवल 2 हजार 513 है. प्रदेश में कोरोना पीड़ित भी 21 दिनों में दोगुने तक हो रहे हैं.
बता दें, प्रदेश में बीते दिन 277 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें अलवर में 67, भरतपुर में 60, जोधपुर में 36, जयपुर में 34, कोटा में 12, पाली में 11, सिरोही में 10, सीकर में 7, डूंगरपुर और भीलवाड़ा में 6-6, सवाई माधोपुर में 4, अजमेर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 3-3, बीकानेर, बूंदी, झालावाड़ और झुंझुनूं में 2-2, बारां, गंगानगर और जालोर में 1-1 केस सामने आया. इसके साथ ही दूसरे राज्य से 4 लोग भी संक्रमित सामने आए.
प्रदेश के सभी 33 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में सोमवार देर रात तक जयपुर में 2260, जोधपुर में 1879, भरतपुर में 732, पाली में 602, उदयपुर में 587, कोटा में 524, नागौर में 503, डूंगरपुर में 380, अजमेर में 368, झालावाड़ में 329, सीकर में 291, सिरोही में 210, चित्तौड़गढ़ में 198, भीलवाड़ा में 176, टोंक में 175, जालौर में 170, झुंझुनूं में 163, राजसमंद में 162, अलवर में 150, चूरू में 154, बीकानेर में 112, बाड़मेर में 106, बांसवाड़ा में 89, जैसलमेर में 74, धौलपुर और दौसा में 69-69, बारां में 60, सवाई माधोपुर में 44, हनुमानगढ़ में 30, करौली में 29, प्रतापगढ़ में 14, गंगानगर में 9, बूंदी में 7 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है.
प्रदेश में कोरोना से अब तक 246 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सबसे ज्यादा 115, जोधपुर में 23, कोटा में 18, अजमेर और नागौर में 9-9, भरतपुर में 8, पाली में 7, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 13 व्यक्ति की भी मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में बिजली-पानी के बिल माफी के लिए प्रियंका गांधी लिखे सीएम गहलोत को पत्र- सतीश पूनियां
इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के सभी 50 जवान पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक 10876 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 10876 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 8117 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 7714 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या महज 2513 है.