राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ छात्र राजनीति का गढ यानि राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के 37वें छात्रसंघ चुनाव (Students Union Election-2019) के मतदान मंगलवार दोपहर एक बजे समाप्त हो गए. ओवरऑल वोटिंग 50.53 फीसदी दर्ज की गयी. सबसे अधिक मतदान प्रतिशत लॉ डिपार्टमेंट का रहा. लॉ डिपार्टमेंट में 87.81 फीसदी छात्रों ने छात्रसंघ चुनावों में मतदान किया. वहीं सबसे कम म्यूजिक (फाइन आर्ट) डिपार्टमेंट का रहा. यहां केवल 12.78 फीसदी वोट पड़े. राजस्थान विश्वविद्यालय में संगठक कॉलेज सहित कुल 23854 छात्रों में से 12151 छात्रों ने अपने मत का इस्तेमाल किया.
छात्रसंघ चुनाव के मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुए. शुरूआती दो घंटे मतदान काफी धीमी गति से हुआ और केवल 10 से 15 फीसदी वोटिंग हुई. सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच और उसके बाद अंतिम एक घंटे में मतदान तेज गति से हुआ. छात्र संख्या के हिसाब से महारानी कॉलेज (Maharani College) में चुनाव का माहौल उत्साहजनक रहा. यहां प्रथम वर्ष की छात्राओं में वोटिंग का क्रेज ज्यादा दिखा. कुल 2417 छात्राओं ने यहां मतदान में हिस्सा लिया. हालांकि ये प्रतिशत के हिसाब से केवल 37.95 फीसदी रहा. वहीं राजस्थान कॉलेज (Rajasthan College) और कॉमर्स कॉलेज (Commerce College) में वोटिंग प्रतिशत क्रमश: 65.11 व 42.97 फीसदी रहा.
यह भी पढ़ें: क्या पूजा वर्मा बनेगी राजस्थान यूनिवर्सिटी की दूसरी महिला अध्यक्ष?
रिसर्च डिपार्टमेंट में वोटिंग प्रतिशत शानदार रहा. यहां कुल 244 छात्रों ने मतदान में हिस्सा लिया जो कुल वोटिंग का 83.84 फीसदी रहा. वहीं पीजी कॉमर्स में 38.24 फीसदी, पीजी सामाजिक विज्ञान में 59.83 फीसदी, पीजी मानविकी में 54.39 फीसदी, 5 ईयर लॉ कॉलेज 53.04 फीसदी, कम्प्यूटर साइंस में 47.30 फीसदी, कनवर्जिंग टेकनोलॉजी में 43.25 फीसदी और जोलॉजी में 38.4 फीसदी वोटिंग हुई.
चुनाव परिणाम 28 अगस्त, बुधवार शाम को घोषित किए जाएंगे. गौरतलब है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ अध्यक्ष के लिए 5 दावेदार मैदान में हैं. इनमें एनएसयूआई ने उत्तम चौधरी को और एबीवीपी ने अमित कुमार बड़बड़वाल को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है. एनएसयूआई के बागी मुकेश चौधरी और पूजा वर्मा भी मैदान में हैं, वहीं मनजीत बड़सरा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं.