भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने फिर लगाए अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग के गंभीर आरोप, इसके बाद राज्य सरकार की घेराबंदी में जुटी कांग्रेस, पार्टी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान की जनता को सच्चाई बताने की मांग करते हुए मांगा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का इस्तीफा, डोटासरा ने कहा, ‘क्योंकि 15 दिन में ये दूसरी बार है जब भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जी अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग और जांच एजेंसी CID पर जासूसी का गंभीर आरोप लगा रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल जी को अब अविलंब अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए या फिर राजस्थान की जनता को सच्चाई बताएं..किरोड़ी जी 2 बार सरकार पर संगीन आरोप लगा चुके हैं, भाजपा संगठन आरोपों की पुष्टि कर चुका लेकिन फिर भी गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म जी ने सदन में फोन टैपिंग से इनकार करके प्रदेश की जनता को गुमराह किया,मुख्यमंत्री जी ये संगीन आरोप सीधे आप पर हैं क्योंकि गृह विभाग के आपके पास है, इसलिए आपकी अनुमति के बिना नहीं हो सकती फोन टैपिंग’, डोटासरा ने आगे कहा कि भाजपा में भारी अंतर्कलह की कीमत नहीं चुका सकती प्रदेश की जनता और न ही आपके झूठे जवाब सुन सकती है, ऐसे में अपने पद से इस्तीफा दें मुख्यमंत्री, गौरतलब है कि इससे पहले भी किरोड़ी लगा चुके हैं प्रदेश की बीजेपी सरकार पर स्वयं के फोन टैप करने के आरोप, बाद में दी थी सफाई, सरकार को संदेह के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं ‘बाबा’ के वैसे ही संगीन आरोप.