somnath bharti biography in hindi
somnath bharti biography in hindi

Somnath Bharti Latest News – दिल्ली में फ़रवरी 2025 में विधान सभा के चुनाव होना है. दिल्ली में दशकों से आम आदमी पार्टी का बोलबाला रहा है. 70 सीटों वाली दिल्ली विधान सभा में 2020 के चुनाव में आप के विधायकों की संख्या 62 थी तो भाजपा 8 जबकि कांग्रेस यहाँ शून्य पर सिमट गई थी. आप के कई ऐसे विधायक है जो पिछले कुछ चुनावों से लगातार जीतते चले आ रहे है. उनमे मालवीय नगर से जीतने वाले सोमनाथ भारती भी है. सोमनाथ भारती पहली बार 2013 में आप के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वह अपने पहले ही चुनाव में जीत गए. तब उन्होंने कांग्रेस की दिग्गज नेत्री किरण वालिया को हराया था. वह कानून मंत्री भी रह चुके है पर इसके साथ ही वह आप के ऐसे नेता है जिनका विवादों से गहरा नाता रहा है. वह जेल की सजा भी काट चुके है पर फिर भी वह जीतते आ रहे है. देखना है इस बार उनका क्या होता है. सोमनाथ भारती अरविंद केजरीवाल के खास आदमी में आते है और वर्तमान में वह दिल्ली के मालवीय नगर विधान सभा से विधायक है. इस लेख में हम आपको दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की जीवनी (Somnath Bharti Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

सोमनाथ भारती की जीवनी (Somnath Bharti Biography in Hindi)

पूरा नाम सोमनाथ भारती
उम्र 50 साल
जन्म तारीख 10 मई,1974 को
जन्म स्थान नवादा, बिहार
शिक्षा पोस्ट ग्रेजुएशन, एलएलबी
कॉलेज आईआईटी दिल्ली,
वर्तमान पद दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री
व्यवसाय वकील, कार्यकर्ता और राजनीतिज्ञ
राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम सीताराम भारती
माता का नाम मनोरमा रानी
पत्नी का नाम लिपिका मित्रा
बच्चे एक बेटा और एक बेटी
बेटें का नाम सोमांश भारती
बेटी का नाम सोमलिका भारती
स्थाई पता दिल्ली
वर्तमान पता दिल्ली
फोन नंबर
ईमेल

सोमनाथ भारती का जन्म और परिवार (Somnath Bharti Birth & Family)

सोमनाथ भारती का जन्म 10 मई,1974 को बिहार के नवादा जिले के हिसुआ में हुआ था. उनके पिता का नाम सीताराम भारती है और माँ का नाम मनोरमा रानी है. उनके भाई का नाम लोकनाथ भारती है, जो सॉफ्टवेयर इंजिनियर है. उनकी एक बहन भी है, जिनका नाम दिव्या स्तुति है जो शास्त्रीय संगीत की शिक्षिका है.

सोमनाथ भारती की शादी 2010 में हुई थी. उनकी पत्नी का नाम लिपिका मित्रा है, जो गृहणी है. उनकी दो संतान है, एक बेटा और एक बेटी. बेटे का नाम सोमांश भारती है और बेटी का नाम सोमलिका भारती है.

सोमनाथ भारती धर्म से हिन्दू है और जाति से बनिया (बरनवाल) है. उनपर आपराधिक मुकदमा दर्ज हो चुका है.

सोमनाथ भारती की शिक्षा (Somnath Bharti Education)

सोमनाथ भारती की प्रारंभिक शिक्षा अपने गृह शहर नवादा से ही हुई थी. बाद में सोमनाथ भारती आगे की पढाई के लिए पटना आ गए और पटना आकर पटना विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) की डिग्री हासिल की थी. उसके बाद सोमनाथ भारती दिल्ली आ गए और दिल्ली आकर उन्होंने 1997 में आईआईटी दिल्ली से मास्टर ऑफ़ साइंस (मैथ) की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने 2008 में एलएलबी भी की थी.

सोमनाथ भारती का शुरूआती जीवन (Somnath Bharti Early Life)

सोमनाथ भारती मध्यमवर्गीय परिवार से आते है. शुरूआती दिनों में जब भारती लॉ की पढाई कर रहे थे तभी से वह प्रैक्टिस शुरू कर दी थी पर वह अपने शुरूआती करियर में निजी मुद्दों पर लड़ने के बजाए सार्वजनिक मुद्दों से जुड़े मामलो को ही उठाने में लगे रहे. हालांकि उनके बारें में बताया जाता है कि वह छात्र राजनीति में सक्रिय नहीं थे पर सामाजिक मामलों में बढ़कर आगे आने में अपना नाम अवश्य दर्ज करवा लिया था. इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु सोमनाथ भारती ने एक लॉ फर्म का गठन किया, जिसका नाम भारती एंड सोसिएट्स है और यह फर्म क़ानूनी मुद्दों को उठाने में अपनी भागीदारी देता है.

सोमनाथ भारती नेता बनने से पहले दिल्ली के एक वकील और सामाजिक कार्यकर्त्ता के तौर पर अपनी पहचान बना चुके थे. 2012 में उन्होंने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) कि प्रवेश प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के लिए तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल के विरुद्ध आंदोलन किया था.

सोमनाथ भारती का राजनीतिक करियर (Somnath Bharti Political Career)

सोमनाथ भारती की राजनीतिक यात्रा वर्ष 2011 -12 से शुरू हुई. उन दिनों जब 2011 में दिल्ली में अन्ना हजारे ने लोकपाल को लेकर धरणा दिया था, तभी उनके समर्थन में सोमनाथ भारती भी आ गए थे. बाद में उनकी अरविंद केजरीवाल से अच्छी दोस्ती हो गई और फिर वह अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से जुड़ गए.

पहली बार सोमनाथ भारती 2013 में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बनायीं गई पार्टी आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली के मालवीय नगर विधान सभा सीट से खड़े हुए और जीत गए. उन्होंने भाजपा नेत्री आरती मेहरा और कांग्रेस नेत्री किरण वालिया के विरुद्ध चुनाव लड़ा था. किरण वालिया दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेताओ में से एक थी और पूर्व की शीला दीक्षित सरकार में मंत्री भी रह चुकी थी. इसके बाद पार्टी में सोमनाथ भारती का कद बढ़ गया और उन्हें दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में कानून, पर्यटन, प्रशासनिक सुधार, कला और संस्कृति मंत्री बना दिया गया. पर कुछ समय बाद घरेलु हिंसा जैसे संगीन विवाद के बाद सोमनाथ को दिल्ली की सरकार से त्यागपत्र देना पड़ा.

उसके बाद सोमनाथ भारती लगातार अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र मालवीय नगर से जीतते आ रहे है पर बावजूद इसके उन्हें बाद में मंत्री पद फिर अब तक नहीं मिला. 2024 के लोकसभा चुनाव में सोमनाथ भारती भारतीय जनता पार्टी की नेत्री बांसुरी स्वराज के विरुद्ध आप के टिकट पर चुनाव लड़ा पर सोमनाथ की हार हुई. जबकि इस बार आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थी पर इसके बाद भी सोमनाथ की हार हुई. वर्तमान में सोमनाथ भारती दिल्ली के मालवीय नगर विधान सभा से आम आदमी पार्टी के विधायक है.

विवादों से है पुराना नाता  

सोमनाथ भारती का विवादों से है पुराना नाता. उनपर कई बार कानून तोड़ने, मारपीट करने, हिंसा करने जैसे संगीन आरोप लगते रहे है. अदालत से लेकर स्वयं पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल तक उनके विरुद्ध बयान दे चुके है. सोमनाथ भारती को घरेलु हिंसा के मामले में गिरफ्तार तक किया जा चुका है. स्वयं उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने उनके विरुद्ध कानून का दरवाजा खटखटाया था. पत्नी लिपिका ने सोमनाथ पर गंभीर आरोप लगाए थे. वह अपनी पत्नी को प्रताड़ना दिया करते थे और उनकी यातना से तंग आकर उनकी पत्नी ने उनके विरुद्ध केस किया था. इस कारण सोमनाथ को 2014 में अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा था. सोमनाथ भारती उस समय कानून, पर्यटन, प्रशासनिक सुधार, कला और संस्कृति मंत्री थे.

2016 में एम्स के सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का भी उनपर आरोप लग चुका है, जिसके बाद उन्हें दो वर्ष की सजा भी हो चुकी है. उनके हिंसक व्यवहार को देखते हुए उनकी पत्नी के विरुद्ध हिंसा के मामले की सुनवाई में दिल्ली की एक अदालन ने भी अपनी टिप्पणी में कहा था कि सोमनाथ भारती न केवल घर में बल्कि आम जनता के सामने भी हिंसक और अपमानजनक थे. कानून मंत्री रहते वह 2014 में अपने विधान सभा क्षेत्र मालवीय नगर में आधी रात को विदेशी मूल की लड़कियों के निवास स्थानों पर छापा मारने पहुंच गए थे.

सोमनाथ भारती की संपत्ति (Somnath Bharti Net Worth)

2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय सोमनाथ भारती के द्वारा घोषित उनकी कुल संपत्ति 1.4 करोड़ है जबकि उनपर 20 लाख के करीब कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की जीवनी (Somnath Bharti Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Reply