राजस्थान: फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर सरकार ने किया कोढ़ में खाज का काम- राजेन्द्र राठौड़

राठौड़ ने राज्य सरकार से कोरोना काल के 4 माह के फिक्स चार्ज की राशि व बढ़े हुए फ्यूल चार्ज की राशि को वापिस लिए जाने की मांग करते हुए राज्य सरकार द्वारा पिछले दरवाजे से विद्युत दरों की बढ़ोतरी को बताया जनविरोधी

Img 20200719 083305.jpg
Img 20200719 083305.jpg

पॉलीटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी का विरोध जताते हुए गहलोत सरकार के इस फैसले को कोढ़ में खाज का काम बताया. साथ ही राज्य सरकार से कोरोना काल के 4 माह के फिक्स चार्ज की राशि व बढ़े हुए फ्यूल चार्ज की राशि को वापिस लिए जाने की मांग भी की है.

एक प्रेस नोट जारी कर उपनेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि देश में कोरोना महामारी वायरस के कारण से आम नागरिक की डगमगाई हुई अर्थव्यवस्था के मध्य राज्य सरकार ने 1 करोड़ 52 लाख उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज के नाम पर 28 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर 1 हजार 40 करोड़ रु का अतिरिक्त भार डालकर कोढ़ में खाज का काम किया है.

यह भी पढ़ें: “बहुमत है तो फ्लोर टेस्ट से पीछे क्यों, सरकार होटल में क्यों है कैद, पायलट को हाशिए लाने का करते रहे षडयंत्र’

राठौड़ ने कहा कि जनघोषणा पत्र के माध्यम से कांग्रेस सरकार ने विद्युत दरों में बढ़ोतरी नहीं करने के वायदे को दरकिनार कर पूर्व में 6 फरवरी 2020 को विद्युत दरों में औसतन 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर प्रति यूनिट औसतन 70 पैसे की बढ़ोतरी करने का काम किया था. अभी पुनः अक्टूबर से दिसंबर 2019 की तिमाही में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर वसूल किये जा रहे 30 पैसे प्रति यूनिट को बढ़ाकर जनवरी से मार्च 2020 तक 58 पैसे यानि 28 पैसे की रिकॉर्ड बढ़ोतरी किये जाने व इस दर को लगातार 2 तिमाही का एक साथ वसूल करने का आदेश देकर सामान्य उपभोक्ता पर 500 रु से लेकर 2 हजार रु प्रतिमाह तक का अतिरिक्त भार डालने का जनविरोधी कार्य किया है.

राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि नियामक आयोग विनिमय में फ्यूल सरचार्ज की वसूली 1 तिमाही में ही किये जाने का प्रावधान है जबकि राज्य सरकार ने नियामक आयोग के नियमों को धता बताकर 1 करोड़ 52 लाख उपभोक्ताओं से 2 तिमाही के फ्यूल सरचार्ज की राशि एक साथ वसूल करने का नियम विरुद्ध कार्य किया.

बीजेपी नेता ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं की विद्युत दरों में देश में राजस्थान सर्वाधिक विद्युत दरों की दृष्टि से छठें स्थान पर है तथा राज्य सरकार की गलत नीतियों व प्रबंधन कार्यों के कारण विद्युत कंपनियों का समग्र घाटा 2017-18 में उदय योजना के कारण से 80 हजार करोड़ रु से घटकर 20 हजार करोड़ रु रह गया था जो अब पुनः 1 लाख 9 हजार करोड़ रु हो गया है.

राठौड़ ने आगे बताया कि राजस्थान विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भर होने के बावजूद भी 18266.80 मिलियन यूनिट बिजली पिछले वर्ष औसतन क्रय की गई थी जबकि राज्य का कुल उत्पादन प्रतिदिन लगभग 3 लाख यूनिट है व खपत 2 लाख 61 हजार यूनिट है. इसके पश्चात भी औसतन 4 रु 20 पैसे से लेकर 4 रु 40 पैसे तक प्रति यूनिट महंगी बिजली खरीदना कहीं न कहीं भ्रष्टाचार किए जाने का संशय पैदा करता है.

राठौड़ ने राज्य सरकार से कोरोना काल के 4 माह के फिक्स चार्ज की राशि व बढ़े हुए फ्यूल चार्ज की राशि को वापिस लिए जाने की मांग करते हुए राज्य सरकार द्वारा पिछले दरवाजे से विद्युत दरों की बढ़ोतरी को जनविरोधी बताया है.

Google search engine