‘गजेंद्र सिंह शेखावत को दे देना चाहिए इस्तीफा या फिर आगे आकर दें वॉइस सैंपल’ – राजस्थान के सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस नेता अजय माकन ने उठाए भाजपा पर सवाल, कहा— एसओजी की टीम को क्यों रोका गया होटल के बाहर, क्यों बागी विधायकों को किया गया दूसरी जगह शिफ्ट, गजेंद्र सिंह शेखावत की ऑडियो टेप में हो रही है पहचान, फिर भी उन्हें मंत्री पद से क्यों नहीं जा रहा हटाया, केंद्र सरकार को उन्हें मंत्री पद से हटा देना चाहिए या गजेंद्र सिंह को दे देना चाहिए इस्तीफा, गजेंद्र सिंह को आगे आ कर देना चाहिए वॉइस सैंपल, आपने नहीं किया है गलत काम तो आप वॉइस सैंपल देने से क्यों रहे है डर, भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह का वॉइस सैंपल लेने से क्यों एसओजी को रोका गया