42a7c67c 7d61 46a2 8524 c474f340743b
42a7c67c 7d61 46a2 8524 c474f340743b

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना को लॉन्च कर दिया है. पीएम मोदी ने आज अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना को वर्चुअली लॉन्च किया. इसके तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को री-डेवलप किया जाएगा. योजना के तहत राजस्थान के 83 रेलवे स्टेशन को शामिल किया है. पहले फेज में 508 स्टेशनों को शामिल किया गया है. इसी फेज में राजस्थान के 50 रेलवे स्टेशन को भी री-डेवलप किया जाएगा. योजना में कुल 24,470 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

इन स्टेशनों की बिल्डिंग का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और आर्किटेक्चर के हिसाब से होगा. योजना में उन छोटे स्टेशनों को भी शामिल किया गया है, जहां यात्रियों की संख्या ज्यादा है, लेकिन डेवलपमेंट कम हुआ है.

योजना के सबसे ज्यादा स्टेशन यूपी के, दूसरे नंबर पर मप्र

योजना के तहत डेवलप किए जाने वाले कुल 1309 स्टेशनों में उत्तर प्रदेश के 156 स्टेशन शामिल हैं. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र के 126 स्टेशन शामिल है. यूपी और महाराष्ट्र के साथ बंगाल से 98, बिहार के 92, गुजरात के 87, राजस्थान के 83, आंध्र प्रदेश के 72, तमिलनाडु के 75, झारखंड-ओडिशा के 57-57, कर्नाटक के 56, असम के 50, हरियाणा-तेलंगाना के 40-40, केरल के 35, पंजाब के 30, छत्तीसगढ़ के 32, दिल्ली के 13, स्टेशन शामिल किए गए हैं. इसके अलावा उत्तराखंड के 11 और जम्मू-कश्मीर के 4 स्टेशन भी हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में इस बार मुकाबला गहलोत बनाम राजे नहीं, मोदी बनाम गहलोत में होगा

इस संबंध में नॉर्थ रेलवे के जनरल मैनेजर शोभन चौधरी ने बताया कि इन सभी स्टेशनों को अगले 30 सालों की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही सिंटी सेंटर के रूप में री-डेवलेप किया जाएगा. इस योजना के तहत मध्य प्रदेश में रानी कमलापति, गुजरात में गांधीनगर और कर्नाटक में सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन को पहले ही अपग्रेड किया जा चुका है. इस स्टेशन का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया था.

विपक्ष पर किया जोरदार हमला

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने केंद्र की पिछली सरकारों और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि हमारे देश में विपक्ष का एक धड़ा न काम करता है, न काम करने देता है. हमने संसद की नई बिल्डिंग बनाई, कर्तव्य पथ बनाया और नेशनल वॉर मेमोरियल बनाया तो हर बार विपक्ष ने इसका विरोध किया. हमने दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई. कुछ पार्टियां चुनाव के समय तो सरदार पटेल को याद करती हैं, लेकिन उनके कोई भी बड़े नेता सरदार पटेल की प्रतिमा को नमन करने नहीं गए.

वहीं पीएम ने दावा किया है कि सालभर में ऑस्ट्रेलिया के टोटल रेल नेटवर्क से ज्यादा ट्रैक बिछाया ​​​​पीएम ने दावा किया कि साउथ कोरिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में जितना टोटल रेलवे ट्रैक है, उससे अधिक रेलवे ट्रैक भारत में पिछले एक साल में बिछाया गया है. वहीं, दक्षिण अफ्रीफा, यूक्रेन, पोलैंड, यूके और स्वीडन जैसे देशों में जितना रेल नेटवर्क है, उससे ज्यादा रेल ट्रैक हमारे देश में पिछले 9 सालों में बिछाया गया है.

Leave a Reply