भीलवाड़ा भट्टी कांड से जुड़ी बड़ी खबर, कोटडी थाने पर चल रहा धरना हुआ समाप्त, बनी सहमति

2ee7b03d 1905 43c8 be92 e4120b269558
2ee7b03d 1905 43c8 be92 e4120b269558

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटडी में नाबालिक के साथ दुष्कर्म व भट्टी में जलाने की घटना में बड़ा अपडेट, कोटड़ी थाने पर चल रहे सर्व समाज के धरने में बनी सहमति, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की सहायता राशि और एक व्यक्ति को नौकरी पर बनी सहमति, धरना स्थल पर पहुंचे कलेक्टर आशीष मोदी और एसपी आदर्श सिद्धू से वार्ता के बाद हुआ निर्णय, अंतर्राष्ट्रीय सवाईभोज मंदिर के महंत सुरेश दास ने की घोषणा, गुर्जर आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक विजय बैंसला ने दी जानकारी, भाजपा केंद्रिय मंडल द्वारा गठित चार सांसदों ने भी आज किया था घटनास्थल का दौरा, परिजनों से मुलाकात कर धरना स्थल का भी किया था मुआयना, एडीजी क्राइम दिनेश एम एन ने भी कल किया था घटनास्थल का दौरा, मुख्यमंत्री गहलोत ने भी बीते दिन दिखाई थी इस मामले में सख्ती, कहा था इस मामले की सुनवाई करवाएंगे फास्ट ट्रैक कोर्ट में

Google search engine