चुगलखोर पड़ोसन की भूमिका निभा रही कांग्रेस- सतीश पूनियां

satish poonia
satish poonia

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, हरियाणा भाजपा के प्रभारी सतीश पूनिया ने आज की प्रेस वार्ता, इस दौरान भजनलाल सरकार की जमकर की तारीफ, कहा- भाजपा सरकार ने प्रदेशभर में शांतिपूर्ण रूप से कराई रीट परीक्षा, गहलोत सरकार के कार्यकाल में रीट का पेपर हुआ था आउट, प्रदेश के 70 लाख युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया था, इसके साथ ही विधानसभा में आरएलडी विधायक सुभाष गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन को प्रस्ताव पर पूनिया ने कांग्रेस को चुगलखोर पड़ोसन बताया, सतीश पूनियां ने कहा- मुझे कांग्रेस की विपक्ष की भूमिका को लेकर भी शंका होती है, मैं पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं, विरोध हम भी करते थे, हल्ला हम भी करते थे, लेकिन हमारा विरोध तार्किक आधार पर होता था, कांग्रेस की स्थिति हल्ला करने की ज्यादा है, तर्क नहीं है, बीजेपी नेता पूनियां ने कहा- कांग्रेस के नेताओं के आचरण को देखकर लगता है कि जैसे चुगलखोर पड़ोसन होती है, उसका काम मोहल्ले में अशांति फैलाना होता है, उस किस्म का सा काम है

Google search engine