Politalks.news/FarmersProtest. राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर विपक्ष को घेरा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों के बॉयकॉट को लेकर चुटकी ली और कहा कि विपक्ष ने बिना राष्ट्रपति जी का भाषण सुने ही विपक्ष ने सब कुछ सुन लिया उन तक राष्ट्रपति जी की बात पहुँच गई, जिसके कारण राष्ट्रपति जी के भाषण की ताकत और बढ़ गई है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान सरकार द्वारा किये गए कामों का उल्लेख तो किया ही साथ ही विपक्ष को जमकर घेरा.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन कि शुरुआत मैथिलीशरण गुप्त की कविता ‘अवसर तेरे लिए खड़ा है, फिर भी तू चुपचाप पड़ा है’ पढ़ते हुए किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश अब आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, ऐसे में हर किसी का ध्यान देश की ओर कुछ करने के लिए होना चाहिए. संकट के वक्त में दुनिया की नजर भारत पर है. पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में वो जरूर लिखते कि ‘’…अरे भारत, आत्मनिर्भरता के पथ पर दौड.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय दुनिया नजरें भारत की तरफ हैं. कोरोना काल में भारत शानदार तरीके से लड़ा है. कोरोना से लड़ाई का हक हिंदुस्तान को जाता है. इसका यश किसी सरकार को नहीं जाता है. हमारे कोरोना योद्धा ने मुश्किल समय में अपनी जिम्मेदारी निभाई है, जिसपर हमें गर्व होना चाहिए.
यह भी पढ़ें:बंगाल के लोगों ने ‘बुआ-भतीजावाद’ को खत्म करने का लिया निर्णय, अब ‘पोरिबोर्तोन’ होकर रहेगा- PM मोदी
किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि किसान आंदोलन पर सभी बात कर रहे हैं लेकिन सदन में किसी ने ये नहीं बताया कि किसान आंदोलन क्यों हो रहा है. आंदोलन की मूल बातों पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 86 फीसदी किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है. पहले छोटे किसानों को कर्जमाफी का फायदा नहीं मिलता था.
सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह ने जो कहा था वही कृषि सुधार किया गया है. हर सरकारों ने कृषि सुधारों की वकालत की है. सुधारों की बात करे विपक्ष ने यू-टर्न ले लिया. पीएम ने कहा कि आंदोलनकारियों को समझाते हुए देश को आगे बढ़ाना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि शरद पवार समेत कई कांग्रेस के नेताओं ने भी कृषि सुधारों की बात की है. शरद पवार ने अभी भी सुधारों का विरोध नहीं किया, हमें जो अच्छा लगा वो किया आगे भी सुधार करते रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि आज विपक्ष यू-टर्न कर रहा है, क्योंकि राजनीति हावी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब लाल बहादुर शास्त्री जी को जब कृषि सुधारों को करना पड़ा, तब भी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लेकिन वो पीछे नहीं हटे थे. तब लेफ्ट वाले कांग्रेस को अमेरिका का एजेंट बताते थे, आज मुझे ही वो गाली दे रहे हैं. पीएम ने कहा कि कोई भी कानून आया हो, कुछ वक्त के बाद सुधार होते ही हैं.
यह भी पढ़ें: अमित शाह को फिर याद आया महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना पाने का गम, ठाकरे सरकार पर जमकर कसे तंज
पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा कि आंदोलनकारियों को समझाते हुए हमें आगे बढ़ना होगा, गालियों को मेरे खाते में जाने दो लेकिन सुधारों को होने दो. पीएम मोदी ने कहा कि बुजुर्ग आंदोलन में बैठे हैं, उन्हें घर जाना चाहिए. आंदोलन खत्म करें और चर्चा आगे चलती रहे. किसानों के साथ लगातार बात की जा रही है.
पीएम मोदी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि MSP है, था और रहेगा. मंडियों को मजबूत किया जा रहा है. जिन 80 करोड़ लोगों को सस्तों में राशन दिया जाता है, वो भी जारी रहेगा. किसानों की आय बढ़ाने के लिए दूसरे उपाय पर बल दिया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर अब देर कर देंगे, तो किसानों को अंधकार की तरफ धकेल देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग हैं जो भारत को अस्थिर करना चाहते हैं, ऐसे में हमें सतर्क रहना चाहिए. पंजाब का बंटवारा हुआ, 1984 के दंगे हुए, कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट में भी ऐसा ही हुआ, इससे देश को बहुत नुकसान हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सिख भाइयों के दिमाग में गलत चीजें भरने में लगे हैं, ये देश हर सिख पर गर्व करता है. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पंजाब की रोटी खाई है, सिख गुरुओं की परंपरा को हम मानते हैं. उनके लिए जो भाषा बोली जाती है, उससे देश का भला नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: हमने 6 साल में 1.80 लाख करोड़ बचाए तो उन्होंने 50 साल में कितने खाए- स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ बुद्धिजीवी होते हैं, लेकिन कुछ लोग आंदोलनजीवी हो गए हैं, देश में कुछ भी हो वो वहां पहुंच जाते हैं. कभी पर्दे के पीछे और कभी फ्रंट पर, ऐसे लोगों को पहचानकर हमें इनसे बचना होगा. ये लोग खुद आंदोलन नहीं चला सकते हैं, लेकिन किसी का आंदोलन चल रहा हो तो वहां पहुंच जाते हैं. ये आंदोलनजीवी ही परजीवी हैं, जो हर जगह मिलते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि एक नया FDI मैदान में आया है, जो Foreign destructive ideology से देश को बचाने की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत किसी सरकार नहीं बल्कि देश का आंदोलन है.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज कोरोना से लड़ाई के उपायों का मजाक उड़ाया जा रहा है. इस विरोध के तरीके से देश को अपमान होता है. उन्होंने कहा कि देश आत्मनिर्भर पथ पर चल रहा है. मानव जाति के कल्याण के लिए वैक्सीन बनाई. भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है. भारत को दुनिया ने तीसरा देश माना जो वैक्सीन लेकर आया है.
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरी सरकार गरीबों को समर्पित है. भारत में इस समय रिकॉर्ड निवेश हो रहा है. गरीब किसी की मदद का मोहताज नहीं रहेगा. गरीबी हटाए बगैर देश का विकास संभव नहीं है. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से देश की ताकत दिखी.