बिहार के सिरमौर बने ‘सुशासन बाबू’, दो डिप्टी सीएम सहित इन 14 मंत्रियों ने ली शपथ

7वीं बार मुख्यमंत्री पद पर मनोनित हुए नीतीश कुमार, जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी को भी मिली मंत्रीमंडल में जगह, बीजेपी कोटे से बने दोनों डिप्टी सीएम

Nitish Kumar Take Oath In Bihar
Nitish Kumar Take Oath In Bihar

Politalks.News/Bihar/NitishKumar. नीतीश कुमार के हाथ एक बार​ फिर बिहार की सत्ता की बागड़ौर आ गई है. नीतीश कुमार ने आज पटना में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. ‘सुशासन बाबू’ को सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर मनोनित किया गया है. बीजेपी ने नीतीश कुमार को सीएम बनाने का अपना वादा निभाते हुए अपनी खुद की भी ताकत को बढ़ाने का भी काम किया है. इसके चलते पिछली सरकार में नीतीश के जोड़ीदार और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी की जगह बीजेपी ने अपने पेठे से दो डिप्टी सीएम भी बनाए हैं. बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद और पार्टी के ही रेणु देवी ने बतौर उप-मुख्यमंत्री पद और गोपनियता की शपथ ग्रहण की. प्रसाद और रेणु देवी के साथ 14 मंत्रियों ने भी पद और गोपनियता की शपथ ग्रहण की. इनमें से बीजेपी एवं जदयू के पांच-पांच मं​त्री शामिल हैं. जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को भी मंत्रीमंडल में जगह मिली है.

कुल मिलाकर 15 सदस्यों ने शपथ ग्रहण की है. राज्यपाल फागू चौहान ने सभी को शपथ ग्रहण कराई. जल्द ही विभागों का बंटवारा किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे. राजद और कांग्रेस के नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह का बायकॉट किया है.

यह भी पढ़ें: पहली बार सात दिन के सीएम रहे नीतीश कुमार 7वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

नीतीश कुमार – बिहार के मुख्यमंत्री, 7वीं बार ली सीएम पद की शपथ, मनोनित मुख्यमंत्री, विधान ​परिषद के सदस्य के तौर पर हुए मनोनित

  1. तारकिशोर प्रसाद – उपमुख्यमंत्री पद की ली शपथ, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार
  2. रेणु देवी – उपमुख्यमंत्री पद
  3. विजय कुमार चौधरी – समस्तीपुर के सरायगंज से जदयू विधयक, पिछली बार बिहार विधानसभा में अध्यक्ष
  4. बिजेंद्र यादव – सुपौल से लगातार 1990 से विधायक, नीतीश कुमार की पिछली सरकार में भी मंत्री थे.
  5. अशोक चौधरी – महादलित समुदाय से आते है, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष, नीतीश के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं, पहले कांग्रेस में थे.
  6. मेवालाल चौधरी – मुंगेर के तारापुर से जदयू विधायक
  7. शीला मंडल – मधुबनी के फुलपरास से विधायक
  8. संतोष सुमन मांझी – हिंदूस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी के सुपुत्र, विधान परिषद के मौजूदा सदस्य
  9. मुकेश सहनी – VIP के अध्यक्ष, सिमरी बख्तियारपुर से विधायक, निषाद समुदाय के बड़े नेता
  10. मंगल पांडे – बिहार विधान परिषद् के सदस्य, नीतीश कुमार की पिछली सरकार में भी मंत्री थे, 1987 में की थी राजनीतिक करियर की शुरुआत
  11. अमरेंद्र प्रताप सिंह – विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष, आरा से वर्तमान बीजेपी विधायक
  12. रामप्रीत पासवान – राजनगर सीट से लगातार तीसरी बार बीजेपी विधायक, प्रदेश राजनीति में दलित चेहरा
  13. जीवेश मिश्रा – दरभंगा के जाले से हैं लगातार दूसरी बार बीजेपी विधायक, जिन्ना बयान देने वाले कांग्रेस मश्कूर अहमद को दी है मात
  14. रामसूरत राय – मुज्जफरपुर के औराई से दूसरी बार बीजेपी विधायक, सीपीआई के मोहम्मद आफताब आलम को दी मात

Leave a Reply