राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का जयपुर दौरा: लगभग दो महीने बाद दो दिन के दौरे पर जयपुर आ रहे हैं अजय माकन, निकाय एवं पंचायत चुनाव कार्यशाला में लेंगे भाग, कल सुबह 11.30 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी रहेंगे मौजूद, वहीं दो नगर निगमों में हुई कांग्रेस की हार की भी करेंगे समीक्षा, इसके साथ ही प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं से भी करेंगे मुलाकात, लेकिन सचिन पायलट से नहीं हो पाएगी अजय माकन की मुलाकात, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में हैं पायलट