Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरभाजपा-आरएसएस की ओछी मानसिकता और तानाशाही रवैये को दर्शाता है NMML का...

भाजपा-आरएसएस की ओछी मानसिकता और तानाशाही रवैये को दर्शाता है NMML का नाम बदलना!

देश की राजनीति में कौंध रहा ये सवाल कि दिल्ली के तीन मूर्ति भवन स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम व लाइब्रेरी का नाम बदलकर प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी करना क्या सही है?

Google search engineGoogle search engine

केंद्र सरकार ने बीते दिन दिल्ली के तीन मूर्ति भवन स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम व लाइब्रेरी (NMML) का नाम बदल दिया. इसका नया नाम प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी (PMMS) किया गया है. सोसाइटी के उपाध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की एक बैठक में नाम बदलने का फैसला किया गया. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए इस परिवर्तन को विपक्ष ने इतिहास को मिटाने वाला कृत्य करार दिया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि जिनका अपना इतिहास नहीं है, वे दूसरों के इतिहास को मिटाने पर उतारू हैं. विपक्ष ने केंद्र के सरकार को शर्मनाक बताया है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार के इस फैसले को तानाशाही कहकर संबोधित किया है. खड़गे ने कहा, ‘जिनका अपना इतिहास नहीं है, वे दूसरों के इतिहास को मिटाने पर उतारू हैं. स्मारक का नाम बदलने का प्रयास आधुनिक भारत के निर्माता और लोकतंत्र के निर्भीक संरक्षक पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व को छोटा नहीं कर सकता. यह भाजपा-RSS की ओछी मानसिकता और तानाशाही रवैये को ही दर्शाता है.’

वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इस फैसले पर सवाल उठाया है. सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर करते हुए थरूर ने लिखा, ‘नेहरू मेमोरियल म्यूजियम व लाइब्रेरी के मूल नाम को अपमानित किए बिना सर्व-समावेशी होने के लिए
इसे आसानी से नेहरू मेमोरियल प्रधानमंत्रियों के संग्रहालय का नाम दिया जा सकता था.’ थरूर ने कहा कि अतीत का सम्मान करने में कुछ मूल्य है. आज के शासक भी एक दिन इतिहास होंगे और वे वह सम्मान प्राप्त करना चाहेंगे जो वे अपने पूर्ववर्तियों को शर्मनाक रूप से नकारते हैं.

जैसा कि संस्कृति मंत्रालय ने अधिकारिक प्रेस रिलीज में बताया तीन मूर्ति भवन, जहां NMML स्थित है. यहां नेहरू सहित भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को प्रदर्शित करने वाला प्रधानमंत्री संग्रहालय भी है. पहले इस संग्राहालय का नाम नेहरू मेमोरियल म्यूजियम व लाइब्रेरी था, अब इसे बदलकर प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी (PMMS) कर दिया गया है. सोसाइटी के उपाध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की एक बैठक में नाम बदलने का फैसला किया गया. इस सोसाइटी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. इसके 29 सदस्यों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार में मंत्री और विधायक ही अपनी सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं : शेखावत

दरअसल, साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी परिसर में भारत के सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित एक संग्रहालय स्थापित करने का विचार किया था. कांग्रेस के विरोध के बावजूद, नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी परिसर में प्रधानमंत्री संग्रहालय बनाया गया. 21 अप्रैल, 2022 को प्रधानमंत्री मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। तब भी कांग्रेस ने इसका विरोध किया था.

सर्वविदित है कि एडविन लुटियंस के शाही राजधानी के हिस्से के रूप में 1929-30 में बना तीन मूर्ति हाउस भारत में कमांडर-इन-चीफ का आधिकारिक निवास था. अगस्त 1948 में यह स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का आधिकारिक निवास बन गया. 27 मई 1964 को नेहरू का निधन हो गया. इसके बाद पंडित नेहरू की 75वीं जयंति पर 14 नवंबर को इसे स्मारक बना दिया गया था. नेहरू के निधन के बाद तत्कालीन सरकार ने फैसला किया कि तीन मूर्ति हाउस जवाहरलाल नेहरू को समर्पित किया जाना चाहिए. तब की सरकार ने इसमें एक संग्रहालय और एक पुस्तकालय बनाने का प्रस्ताव रखा.

14 नवंबर, 1964 को नेहरू की 75वीं जयंती पर तत्कालीन राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन ने तीन मूर्ति भवन राष्ट्र को समर्पित किया और नेहरू स्मारक संग्रहालय का उद्घाटन किया. इसके दो साल बाद, संस्था के प्रबंधन के लिए NMML सोसायटी की स्थापना की गई और तब से यही बनी हुई थी. अब इसका नाम बदलने के बाद राजनीति और सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. आगामी समय में ये सियासी टकराव गहराने की पूरी संभावना है.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img