प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे की नाराजगी पहुंची दिल्ली, कल मैडम राजे ने झालावाड़ दौरे के दौरान पानी के संकट का पता चलने पर कई अफसरों को जमकर लगाई थी फटकार, पूर्व सीएम ने कहा था कि लोग रो रहे हैं, अधिकारी सो रहे हैं, मैं ऐसा नहीं होने दूंगी, ऐसे में इस मामले को लेकर विपक्ष ने भी प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा है निशाना, वही अब मैडम राजे की शिकायत पहुंची है दिल्ली, इस पुरे मामले में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने किया ट्वीट, मंत्री ने कहा- झालावाड़ में जल संकट को लेकर वसुंधरा राजे जी द्वारा उठाई गई चिंता को भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है, राजस्थान सरकार से इस संबंध में तात्कालिक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है