सभी निकायों में रात 10 बजे बाद नहीं खुलेंगे बाजार, 8 शहरों नाईट कर्फ्यू के अलावा लगी कई पाबंदियां

आगामी 25 मार्च से राजस्थान में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी, सभी संस्थानों में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजिंग को अनिवार्य किया गया, नियम न मानने पर इन्हें सीज किया जा सकेगा

ghghh jpg1
ghghh jpg1

Politalks.News/Rajasthan/Corona. राजस्थान में एक बार फिर लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा और आजीविका को संरक्षित करने के उद्देश्य से प्रदेशवासियों के लिए कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत कोरोना को रोकने के लिए 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इन शहरों में राजधानी जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ शामिल हैं. वहीं आगामी 25 मार्च से राजस्थान में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर (RT-PCR) नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य होगी. पूर्व में केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश के लिए इसकी अनिवार्यता थी. अब सभी राज्यों के लिए इसे अनिवार्य किया गया है, एयरपोर्ट, बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच भी की जाएगी.

नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होने पर होना होगा क्वारंटीन
वहीं, जो यात्री नेगेटिव रिपोर्ट के बिना आएंगे उन्हें 15 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा. सभी जिला कलेक्टर अपने जिलों में संस्थागत क्वारंटीन की व्यवस्था भी पुनः प्रारंभ करेंगे. कार्यालयों में कार्मिकों को कार्य की आवश्यकता के अनुरूप ही कार्यालय अध्यक्ष द्वारा कार्मिकों को बुलाया जाए. इस संबंध में कार्यालय अध्यक्ष निर्णय लेने के लिए अधिकृत होंगे.

यह भी पढ़ें: ‘भारत अमेरिका का गुलाम था’- के ज्ञान के साथ CM रावत ने 20 बच्चे पैदा करने को लेकर दिया विवादित बयान

सभी निकायों में बाजार 10 बजे होगा बंद, 8 शहरों में 11 से 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू
राज्य के सभी नगरीय निकायों में 22 मार्च से रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे. अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा एवं कुशलगढ़ में रात्रि 11 से प्रातः 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. नाइट कर्फ्यू की बाध्यता उन फैक्ट्रियों पर लागू नहीं होगी जिनमें निरंतर उत्पादन होता है तथा रात्रिकालीन शिफ्ट की व्यवस्था है. साथ ही, आईटी कंपनियां, रेस्टोरेंट, कैमिस्ट शॉप, अनिवार्य एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित कार्यालय, विवाह संबंधी समारोह, चिकित्सा संस्थान, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्री, माल परिवहन करने वाले वाहन तथा लोडिंग एवं अनलोडिंग के नियोजित व्यक्ति नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था से मुक्त होंगे.

कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित करना होगा, अन्यथा इन्हें सीज किया जा सकेगा
सभी संस्थानों में मास्किंग, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजिंग का अनिवार्य पालना सुनिश्चित करना होगा, अन्यथा इन्हें सीज किया जा सकेगा. मिनी कंटेंनमेंट जोन की व्यवस्था पुनः लागू होगी. साथ ही, जहां भी पांच से अधिक पॉजिटिव केस सामने आएंगे वहां उस क्लस्टर या अपार्टमेंट को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया जाएगा. बीट कांस्टेबल की निगरानी में कंटेनमेंट की सख्ती से पालन कराया जाएगा.

50 प्रतिशत छात्रों को ही अनुमति
प्राथमिक स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे. इससे ऊपर की कक्षाओं एवं कॉलेजों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन के साथ शैक्षणिक गतिविधियां संचालित होंगी. इनमें स्क्रीनिंग एवं रेंडम टेस्टिंग अनिवार्य होगी. अभिभावकों की लिखित सहमति से ही बच्चे शिक्षण संस्थानों में आ सकेंगे. कक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी उपस्थित नहीं हो सकेंगे.

यह भी पढ़ें: कमिश्नर से हटाए जाने के बाद ही क्यों बोल रहे हैं परमबीर? ये सिर्फ आरोप हैं सबूत नहीं- शरद पवार

विवाह में 200 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को ही अनुमति
वहीं, विवाह समारोह में 200 एवं अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोगों को ही अनुमत किया जाएगा. विवाह की सूचना संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट को ई-मेल से भी दी जा सकेगी. प्रशासन के मांगने पर विवाह समारोह से संबंधित वीडियोग्राफी उपलब्ध करानी होगी. साथ ही, बंद स्थानों पर होने वाले अन्य समारोह में भी हॉल क्षमता की 50 प्रतिशत क्षमता तक अधिकतम 200 लोगों के लिए ही अनुमति होगी. इसके लिए प्रशासन को पूर्व सूचना देना अनिवार्य
होगा.

ऑनलाइन दर्शन की अपील
एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में खुले स्थानों पर होने वाले सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आदि सार्वजनिक कार्यक्रमों में अधिकतम 200 व्यक्तियों की सीलिंग रहेगी. धार्मिक स्थलों पर आयोजित होने वाले उत्सवों, त्यौहारों, मेलों आदि के संदर्भ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपील की है कि प्रबंध समितियां ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था कराएं. आमजन भी परिवार सहित स्वयं के घर में दर्शन करें.

होली-धुलंडी सहित आगामी सभी त्यौहार मनाएं घर में
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले एक वर्ष में विभिन्न त्यौहारों पर आमजन द्वारा बरती गई सावधानी एवं सहयोग की सराहना करते हुए कहा है कि ‘संक्रमण का फैलाव रोकने की दृष्टि से होली-धुलंडी सहित आगामी सभी त्यौहारों पर भीड़-भाड़ से बचें. परिवार सहित त्यौहार घर पर ही मनाएं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन निरंतर करें.’ इसके साथ ही सीएम गहलोत ने धार्मिक ट्रस्टों, प्रबंध समितियों एवं स्वयंसेवी संगठनों से अपील की है कि वे दर्शन करने वालों को के लिए मास्क एवं सेनिटाइजिंग आदि की समुचित व्यवस्था करें. उक्त सभी दिशा-निर्देश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे.

Leave a Reply