गृहमंत्री अनिल देशमुख का नहीं होगा इस्तीफा, परमबीर की चिट्ठी एक सोची समझी साजिश- NCP की दो टूक: महाराष्ट्र में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बाद प्रदेश की सियासत में हड़कंप हुआ है, मामले को लेकर विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी ने कर दी है गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग, इस पर दिल्ली में हुई एनसीपी की उच्चस्तरीय बैठक के बाद पार्टी ने कर दिया साफ, अनिल देशमुख के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है, यह है एक सोची समझी साजिश, बैठक के बाद एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा- ‘अनिल देशमुख के इस्तीफे का नहीं है कोई सवाल, एंटीलिया और मनसुख हिरेन केस की एटीएस कर रही है जांच,’ जयंत पाटिल ने आगे कहा- बम प्लांट करने के मामले में राज्य सरकार ने लिया निष्पक्ष जांच करने का निर्णय, ल परम बीर सिंह की चिट्ठी को पाटिल में बतायबएक सोची समझी साजिश और ध्यान हटाने का प्रयास

anil deshmukh 1590209795
anil deshmukh 1590209795

Leave a Reply