उपचुनाव की तीन सीटों के लिए RLP ने घोषित किए प्रभारी, जनता का रुझान RLP के साथ- बेनीवाल

बेरोजगारों, युवाओं व किसानों के मुद्दों को लेकर तथा स्थानीय समस्याओं के निस्तारण के एजेंडे को लेकर हम चुनाव मैदान में उतरेंगे- हनुमान बेनीवाल

hanuman beniwal
hanuman beniwal

Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने प्रदेश की तीनों सीटों पर होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर प्रभारियों व सह प्रभारियों की घोषणा कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग को राजसमंद, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी को सुजानगढ़ तथा पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी तथा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणदीप सिंह चौधरी को सहाड़ा रायपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है.

इसके साथ ही पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आर.के. मेहर, प्रदेश उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल, प्रदेश मंत्री विजयपाल बेनीवाल, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विवेक माचरा व सीकर के जिला अध्यक्ष महेंद्र डोरवाल, बीकानेर के जिलाध्यक्ष दानाराम घिंटाला को सुजानगढ़ में सह प्रभारी बनाया गया है. वहीं राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट जगदीश लांबा, भागीरथ नैण व राजूराम खोजा तथा पाली के जिला अध्यक्ष माधुराम जाट व उदयपुर के जिला अध्यक्ष भैरुशंकर जाट, वहीं विधानसभा क्षेत्र में सहाड़ा रायपुर से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रोहित गुर्जर,प्रदेश मंत्री छुटन यादव,प्रदेश महामंत्री शंकर नारोलिया व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. श्रवण चौधरी व अजमेर के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र रावत को सह प्रभारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: ‘भारत अमेरिका का गुलाम था’- के ज्ञान के साथ CM रावत ने 20 बच्चे पैदा करने को लेकर दिया विवादित बयान

जनता का रुझान आरएलपी के साथ- बेनीवाल

इस दौरान आरएलपी मुखिया और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हम बेरोजगारों तथा युवाओं व किसानों के मुद्दों को लेकर तथा स्थानीय समस्याओं के निस्तारण के एजेंडे को लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे और जनता का रुझान चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवारों के साथ रहेगा. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी ने बताया कि प्रभारी तथा सह प्रभारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र में प्रवास करके स्थानीय लोगों के साथ रायशुमारी करेंगे. चुनाव तक संबंधित क्षेत्र में ही प्रवास करके आमजन के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की रीति नीति को साझा करके चुनाव की गतिविधियों को संपादित करेंगे.

Leave a Reply