कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच सत्ता की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच कुछ ऐसा घटित हुआ, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को रही होगी. डीके शिवकुमार आज सीएम सिद्धारमैया के निवास पर पहुंचे और साथ में नाश्ता किया. दोनों नेताओं ने इसकी तस्वीरें भी अपने अपने सोशल अकाउंट से शेयर कीं. कुछ देर सियासी वार्ता के बाद दोनों ने साझा प्रेस वार्ता भी रखी और कहा कि दोनों में किसी बात को लेकर कोई मतभेद नहीं है और न ही भविष्य में होगा. हम साथ में मिलकर काम करेंगे. वहीं डीके शिवकुमार ने कहा कि हाईकमान जो भी कहेगा, हम उसका पालन करेंगे और कोई ग्रुप नहीं है. मैं मुख्यमंत्री के साथ हूं और कर्नाटक के विकास को प्राथमिकता देंगे. माना जा रहा है कि दोनों की ये मुलाकात कांग्रेस आलाकमान के निर्देश के बाद हुई है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के लिए आसान नहीं होगा सिद्धारमैया को हटाना और डीके को चुनना!
हम पार्टी के वफादार, बोले सिद्धारमैया-डीके
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि बीजेपी और जेडीएस को झूठे आरोप लगाने की आदत है. दोनों के नो-कॉन्फिडेंस मोशन लाने के बयान पर उन्होंने कहा कि उनके पास सिर्फ 60 सीटें हैं. वे हमारी संख्या का मुकाबला नहीं कर सकते. हमारे पास 140 हैं. यह एक बेकार की कोशिश है. हम उनके झूठे आरोपों का सामना करेंगे.
वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि आप सभी के सपोर्ट से हम कांग्रेस सरकार लाए हैं और हम अपने वादे के मुताबिक काम कर रहे हैं. राज्य के लोग अपना पूरा सपोर्ट दे रहे हैं. हमें उनकी इच्छाएं पूरी करनी हैं. हम उस दिशा में काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जो भी कहा, मैं उनके साथ हूं.
कर्नाटक में सियासी संकट पर डीके ने कहा कि हम अपनी पार्टी हाईकमान को मानते हैं. वे जो भी कहते हैं, वह हमारा फैसला है. हम पार्टी के वफादार सिपाही रहे हैं. हम जानते हैं कि हमारे देश में पार्टी मुश्किल दौर से गुजर रही है, लेकिन हमें भरोसा है कि कर्नाटक एक बड़ी भूमिका निभाएगा और हम 2028 में सरकार दोहराएंगे.
ब्रेकफास्ट टेबल ने दिए समझौते के संकेत
दोनों नेताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस मुलाकात के फोटो शेयर किए. सीएम सिद्धारमैया ने लिखा, ‘आज सुबह डिप्टी डीके शिवकुमार के साथ नाश्ता किया और थोड़ी देर बात की.’
वहीं डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने लिखा, ‘आज सुबह कावेरी निवास पर माननीय मुख्यमंत्री श्री सिद्धारमैया जी से नाश्ते पर मुलाकात की. कर्नाटक की प्राथमिकताओं और आगे के रास्ते पर एक प्रोडक्टिव चर्चा हुई.
बता दें कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. दोनों के समर्थित विधायक एक दूसरे को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं.
दोनों के रिश्ते खराब, दखल की जरूरत – विपक्ष
विधानसभा में विपक्ष के नेता चलवाड़ी नारायणस्वामी ने कहा, ‘यह सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार के बीच की लड़ाई है. जब से यह झगड़ा शुरू हुआ है, उनके रिश्ते खराब हो गए हैं. ब्रेकफास्ट मीटिंग से यह मुश्किल हल नहीं होगी. उनके बीच एक मुद्दा है और वे इसे अकेले नहीं सुलझा सकते. किसी तीसरे पक्ष के दखल की ज़रूरत है और वह तीसरा पक्ष हाई कमांड है – जो खुद बेबस है.’
नारायणस्वामी ने यह भी कहा, ‘सीएम सिद्धारमैया और शिवकुमार से निपटने में कांग्रेस हाई कमांड कमज़ोर है. हाई कमांड पूरी तरह से फेल हो गया है. अगर उनमें काबिलियत होती, तो वे इसे बहुत पहले सुलझा लेते. अब तक, वे चुप रहे हैं क्योंकि वे दोनों में से किसी को भी खोने का रिस्क नहीं उठा सकते.’



























