भ्रष्टाचार और काम में लापरवाही पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लगाई अधिकारियों की क्लास

दिशा समिति की बैठक में अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराज हुए सांसद; सड़क निर्माण, अवैध खनन और भ्रष्टाचार के आरोपों पर जमकर लगाई फटकार

nagaur mp and rlp chief hanuman beniwal in disha meeting
nagaur mp and rlp chief hanuman beniwal in disha meeting

नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सड़कों की खराब क्वालिटी, अवैध खनन, लापरवाही और जन सवालों को लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई. बैठक में सांसद बेनीवाल ने कृषि मंडी की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में बनवाई जाने वाली सड़कों की क्वालिटी को लेकर भी सवाल उठाया और कृषि मंडी के एक्सईएन से ही पूछ लिया कि आप ही बताओ कौनसी सड़क सबसे घटिया बनाई है. इस पर अधिकारी जवाब नहीं दे पाए. सांसद बेनीवाल ने रियांबड़ी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर नाराजगी जाहिर की. नागौर सांसद ने कहा कि यह लोकतंत्र है, इसमें जनता की आवाज सबसे पहले सुनी जानी चाहिए.

भ्रष्टाचार के आरोपों पर लगाई क्लास

बैठक में संथेरण गांव के लोगों ने PWD के अधिकारियों के खिलाफ पोस्टर लहराए. ग्रामीणों ने PWD के अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार करने और काम टालने के आरोप लगाए. ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों ने 2 दिन में काम करवाने का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन 8 महीने बाद भी वही स्थिति है. ग्रामीणों ने PWD के अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार करने और काम टालने के आरोप लगाए और बैठक में पोस्टर लहराए.

यह भी पढ़ें: RPSC की इस सदस्य ने अचानक दिया इस्तीफ़ा, देखें पूरी खबर

ईनाणा गांव में हाईमास्ट लाइट लगाने और रियांबड़ी क्षेत्र में अवैध खनन का मामला भी उठा. सांसद ने कहा- वहां लगातार अवैध खनन हो रहा है और देर रात खनन जारी रहता है. इन मुद्दों को लेकर वहां जन आंदोलन भी हुआ. ड्रोन सर्वे करवाने की बात थी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. बैठक में चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, सामाजिक कल्याण​​ ​सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

Google search engine