mahua moitra biography in hindi
mahua moitra biography in hindi

Mahua Moitra Latest News – महुआ मोइत्रा ने विदेशी धरती पर पढाई की और देश में वापस आकर राजनीति से जुड़ गई. महुआ मोइत्रा उन नेत्री में आती है जो विवादों से घिरी रही है. इस लेख में हम आपको महुआ मोइत्रा की जीवनी (Mahua Moitra Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

महुआ मोइत्रा की जीवनी (Mahua Moitra Biography in Hindi)

पूरा नाम महुआ मोइत्रा
उम्र 50 साल
जन्म तारीख 12 अक्टूबर,1974
जन्म स्थान लाबैक, कछार, असम
शिक्षा स्नातक
कॉलेज माउंट होलोके कॉलेज
वर्तमान पद कृष्णानगर, पश्चिम बंगाल से लोकसभा सांसद
व्यवसाय अर्थशास्त्री
राजनीतिक दल अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस
वैवाहिक स्थिति तलाकशुदा
पिता का नाम द्विपेंद्र लाल मोइत्रा
माता का नाम मंजू मोइत्रा
पति का नाम लार्स ब्रोरसन
बच्चे नही
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता ब्रिटानिया कोर्ट 32 बी न्यू रोड, अलीपुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
वर्तमान पता 15, पंडित रविशंकर शुक्ल लेन के.जी. मार्ग नई दिल्ली
फोन नंबर 07384025607, 07384025607 (M),9007032246,9811078557
ईमेल mahua[dot]moitra[at]gmail[dot]com

महुआ मोइत्रा का जन्म और परिवार (Mahua Moitra Birth & Family)

महुआ मोइत्रा का जन्म 12 अक्टूबर,1974 को असम राज्य के कछार जिले में हुआ था. उनके पिता का नाम द्विपेंद्र लाल मोइत्रा था. उनकी एक बहन भी है.

महुआ मोइत्रा की शादी डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए और उनका तलाक हो गया. जानकारी के अनुसार महुआ मोइत्रा लगभग तीन वर्ष तक वकील जय अनंत देहाद्राय के साथ रिश्ते में थीं. अर्थात बिना विवाह के एक दूसरे के साथ पति पत्नी की तरह रह चुकी है.

महुआ मोइत्रा जाति से (बंगाली) ब्राह्मण है और धर्म से हिन्दू है. महुआ मोइत्रा विवादों से घिरी रही है और आपराधिक मामले भी दर्ज है जबकि कुछ पर कार्यवाई भी हो चुकी है.

महुआ मोइत्रा की शिक्षा (Mahua Moitra Education)

महुआ मोइत्रा ने कोलकाता के गोखले मेमोरियल गर्ल्स स्कूल से पढ़ाई की थी. वह पंद्रह वर्ष की आयु में ही पढाई के लिए लंदन चली गई थी और आगे की सारी पढाई उन्होंने विदेशी धरती पर ही की है.

उन्होंने 1998 में संयुक्त राज्य अमेरिका के मैसाचुसेट्स में माउंट होलोके कॉलेज साउथ हैडली से अर्थशास्त्र और गणित में स्नातक किया.

महुआ मोइत्रा का शुरूआती जीवन (Mahua Moitra Early Life)

महुआ मोइत्रा का शुरूआती जीवन असम और कोलकाता में बीता था. बाद में वह पढाई के लिए लंदन और फिर  अमेरिका चली गई.

अमेरिका जाकर महुआ मोइत्रा ने एक बैंकर के तौर पर अपनी पहचान बनाई. महुआ मोइत्रा ने अमरीका के न्यूयॉर्क शहर और लंदन में जेपी मॉर्गन चेस के लिए एक निवेश बैंकर के रूप में काम किया.

महुआ मोइत्रा स्वच्छंद विचार की स्त्री रही है. महुआ ने जीवन का एक बड़ा भाग पश्चात् संस्कृति में गुजारा है. अब यही कारण रहा है कि चाहें उनका व्यक्तिगत जीवन हो या राजनीतिक जीवन दोनों में उनका यह स्वभाव उजागर होता है. उनके ऐसे स्वभाव के कारण ही वह समय समय पर विवादों में घिरती रही है.

महुआ मोइत्रा का राजनीतिक करियर (Mahua Moitra Political Career)

महुआ मोइत्रा वर्ष 2008 में वापस भारत आ गई और भारत आकर कुछ ही वर्षो के बाद राजनीति में शामिल हो गई. महुआ मोइत्रा ने अपनी राजनीतिक यात्रा कांग्रेस पार्टी से शुरू की थी. महुआ मोइत्रा वर्ष 2009 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई थी. पार्टी ने भी उनका कद आते ही बड़े नेत्री वाला हो गया और वह राहुल गांधी के निकटतम हो गई थी. वह उन दिनों राहुल के ‘आम आदमी के सिपाही परियोजना’ की सदस्य भी बना दी गई थी.

लेकिन जल्द ही वह कांग्रेस पार्टी से बाहर भी हो गई और वर्ष 2010 में वह  तृणमूल कांग्रेस के साथ जुड़ गईं. अपने हाई प्रोफाइल व्यक्तित्व और बोलने में मुंहफट होने के कारण वह तृणमूल कांग्रेस और मामला बनर्जी की ख़ास बन गई. उनकी गिनती तृणमूल कांग्रेस में बड़े दर्जे की नेत्री में होने लग गई.

महुआ मोइत्रा पार्टी में भले ही बड़े कद प्राप्त कर चुकी थी पर बावजूद इसके उन्हें किसी भी सदन का सदस्य बनने में अच्छा ख़ासा समय लग गया था. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें पहली बार वर्ष 2016 से करीमपुर विधान सभा से पार्टी का उम्मीदवार बनाया था और अपने तेजतर्रार व्यक्तित्व व पार्टी के कारण वह अपने पहले ही चुनाव में जीत गई और जीतकर पहली बार बंगाल की संसद, कोलकाता में पहुंची.

इसके बाद तो वह लगातार आगे की बढ़ती रही. महुआ के पार्टी के पक्ष में विपक्ष को दिए तीखे बयानों के कारण वह ममता बनर्जी की विशेष करीबी बनती चली गई और इसी कारण ममता बनर्जी ने उन्हें 2019 की लोकसभा में बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया. महुआ मोइत्रा इस चुनाव में भी जीत गई. उसने अपने निकटवर्ती उम्मीदवार बीजेपी के कल्याण चौबे को 64 हजार मतों के अंतर से हराकर पहली बार दिल्ली संसद भवन पहुंची. अब महुआ मोइत्रा सांसद बन चुकी थी. संसद सदस्य बनने पर महुआ मोइत्रा को आईटी कमिटी का सदस्य भी बनाया गया था.

विवादों से घिरी रहने वाली महुआ सांसद तो बन गई पर अपने विवादित आचरण के कारण वह सदस्यता कुछ ही वर्षो के बाद खो बैठी. एक संसद सदस्य के लिए यह बहुत ही शर्मनाक होता है जब उसकी सदस्यता छीन ली जाती है पर महुआ मोइत्रा यह अपयश भी झेल चुकी है. दिसंबर 2023 में महुआ मोइत्रा पर ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ का आरोप लगा था. जाँच कमिटी बैठी और उसने उस आरोप को सही पाया था परिणाम यह हुआ की महुआ मोइत्रा को संसद से निष्काषित कर दिया गया अर्थात उनकी लोक सभा सदस्यता छीन ली गई. महुआ मोइत्रा पर आरोप था कि उसने मोदी सरकार की आलोचना करने के वाले प्रश्न पूछने के बदले एक व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से 2 करोड़ की नकद और लग्जरी उपहार वाले आइटम सहित अन्य रिश्वत लिए थे.

पर 2024 के लोसकभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने महुआ मोइत्रा को फिर से कृष्णानगर से अपना उम्मीदवार बनाया था और वह इस चुनाव में 44,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत गई. जीत के बाद वह फिर से सांसद बन गई फिलहाल महुआ मोइत्रा बंगाल के कृष्णानगर से सांसद है.

‘महुआ मोइत्रा और विवाद’- दोनों शब्दों का है घनिष्ट संबंध

महुआ और विवाद – यह दोनों ही शब्द एक दूसरे के पर्यायवाची है. महुआ का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है. वर्ष 2015 में महुआ ने एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान अपनी मध्यमा अंगुली दिखा दी थी, जो विवाद का कारण बना था. वर्ष 2017 में महुआ ने बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियों के विरुद्ध मानहानि का मामला दर्ज करवाया था. महुआ ने बाबुल सुप्रियों पर ‘पीकर बेहोस है’ कहने का आरोप लगाया था.

इसके अलावे महुआ मोइत्रा पर समय समय पर अनेक विवादित बयान देने और धर्म व दूसरे लोगो के व्यक्तित्व को ठेस पहुंचाने के आरोप लगते रहे है. कभी बंगाल की मीडिया उनसे नाराज होती रही है तो कभी बीजेपी से उनकी झगड़ा होती है तो कभी सनातन धर्म के विरुद्ध वह कृत करती दिखती है. इतना ही नहीं अब हाल के विवाद में तो उनकी पार्टी के ही कई नेता उनसे नाराज होकर ममता बनर्जी से शिकायत तक की है.

महुआ मोइत्रा की संपत्ति (Mahua Moitra Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में पर्चा भरते समय उनके द्वारा दिए गए हलफनामे के अनुसार महुआ मोइत्रा के पास कुल संपत्ति लगभग 3 करोड़ 50 लाख है. जबकि उनकी आय 12 लाख के करीब है. उनके पास कोई अचल संपत्ति या कृषि योग्य जमीन अथवा कोई भी रेजिडेंशियल या कॉमर्शियल भवन नहीं है पर उनके कई बैंको में खाते है. उनपर कोई कर्ज या लोन की राशि बकाया नहीं है.

इस लेख में हमने आपको महुआ मोइत्रा की जीवनी (Mahua Moitra Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Reply