प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले का कल हुआ था हादसा, हादसे में ASI सुरेंद्र सिंह की कल देर रात हो गई मौत, वही इसके साथ ही पुलिस के चार अन्य जवान हुए घायल, सीएम के काफिले से टकराने वाली गाड़ी में सवार दो अन्य लोग भी हुए घायल, वही एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले ASI का शव लेने से परिजनों ने किया इनकार, उनकी मांग है कि मृतक के बेटे को तहसीलदार की नौकरी देने और बेटी को टीचर की नौकरी दी जाए, इसके साथ ही ASI को दिया जाए शहीद का दर्जा, ASI सुरेंद्र सिंह की पत्नी ने आज मीडिया में दिया बड़ा बयान, कहा- मेरे पति मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बचाते हुए शहीद हो गए लेकिन CM साहब मिलने तक नहीं आए, अगर मेरे पति उस समय वहां से हट जाते तो क्या होता, सरकार की तरफ से कोई नहीं आया हमारे पास, हमें लिखित में चाहिए आश्वासन