hanuman beniwal
hanuman beniwal big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कल जयपुर के जगतपुरा स्थित महल रोड पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में हुए हादसे पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाए सवाल, सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटना को बताया इंटेलिजेंस का बहुत बड़ा फैलियर, वही बेनीवाल ने आईजी पर भी कार्रवाई करने की मांग की, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- जयपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के काफिले में हुई वाहन दुर्घटना से पुलिस सहायक उप – निरीक्षक श्री सुरेंद्र का निधन हो जाना व कुछ पुलिस कार्मिकों के घायल होने की घटना अत्यंत दुःखद है, मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं, ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायल नागरिकों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा- मुख्यमंत्री के काफिले में गलत दिशा में एक वाहन का इस प्रकार आकर इतनी बड़ी दुर्घटना कर देना गंभीर मामला है,चूंकि मुख्यमंत्री के किसी भी दौरे में उनकी सुरक्षा से जुड़ी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात आईजी स्तर के अधिकारी की होती है, वहीं राज्य के इंटेलिजेंस का जिम्मा होता है ऐसे में यह घटना सीएम सुरक्षा में तैनात आईजी स्तर के अधिकारी के साथ राज्य की इंटेलिजेंस का बहुत बड़ा फैलियर है, सीएम भजनलाल को तत्काल उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे अधिकारी पर कार्यवाही करनी चाहिए साथ ही इस पुरे मामले में होनी चाहिए उच्च स्तरीय जांच

Leave a Reply