Politalks.News/Haryana. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की ओर से जारी प्रदर्शन के चलते हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति का किसानों द्वारा एक तरह से बहिष्कार कर देने और आंदोलन के अभी और उग्र होने की संभावना के चलते जननायक जनता पार्टी पर दबाव बढ़ गया है, जिसका प्रमुख कारण पार्टी के आधे से ज्यादा विधायक किसान आंदोलन को समर्थन देना है. ऐसे में पार्टी में विद्रोह की आशंका के चलते जजपा नेता व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया है. बता दें इसके पहले मंगलवार को चौटाला ने अपने विधायकों से चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल व अन्य प्रमुख नेताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.
आपको बता दें, किसान आंदोलन की आंच हरियाणा की मनोहर लाल सरकार तक पंहुचने लगी है. सरकार में भाजपा की सहयोगी जजपा इस मुद्दे पर दो फाड़ है और उसके आधे से ज्यादा विधायक आंदोलन के साथ हैं. इससे परेशान दुष्यंत चौटाला इसका जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं. कांग्रेस भी किसान आंदोलन को लेकर दबाव बना रही है जिससे जजपा के विधायकों के टूटने का भी खतरा है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा बार बार विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात करते आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गांधी के हत्यारे गोडसे को एक बार फिर देशभक्त बताकर प्रज्ञा ठाकुर ने दी पीएम मोदी को सीधी चुनौती
ऐसे में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री के साथ मिलकर अमित शाह को सारी स्थिति से अवगत कराया और बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की है. सूत्रों के अनुसार अगर आन्दोलन का जल्द कोई रास्ता नहीं निकलता है, तो दुष्यंत अपनी पार्टी को बचाने के लिए राजग से नाता भी तोड़ सकते हैं. जजपा के 10 विधायक है जिसमें सात किसानों के मुददों के साथ हैं.
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मुलाकात लगभग एक घंटे चली. बुधवार को बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री चौटाला सीधे चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि शाह के साथ बैठक के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है और यह सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी.