‘हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे पास केवल 21 विधायक रह गए थे’- पायलट ने किसको दिलाई याद?

सचिन पायलट ने मकरसंक्रांति पर लड़ाए सियासी पेंच, मीडिया के जरिए दिया आलाकमान को मैसेज, जनवरी माह में राजनीतिक नियुक्तियां होने की बात ने बेसब्री से इंतजार कर रहे पार्टी के कर्मठ नेताओं को दिया सुकून

2021 01 14 18 45 33
2021 01 14 18 45 33

Politalks.News/Rajasthan. मकर सक्रांति के मौके पर देश-प्रदेश में पतंगबाजी के साथ-साथ नेताओं ने सियासी पेंचबाजी भी परवान पर रहीं. पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने मीडिया के जरिए आज एक बार फिर पार्टी आलाकमान को मैसेज दे दिया कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे पास केवल 21 विधायक रह गए थे, ऐसे में जो कार्यकर्ता पार्टी को सत्ता में लेकर आए हैं, उनको अब सम्मानित करने का समय है. इसके साथ ही पायलट ने यह मैसेज भी दे दिया है कि जनवरी माह में राजनीतिक नियुक्तियां और मंत्रिमंडल विस्तार का काम भी पूरा होना है, पायलट ने कहा कि जनवरी में राजनीतिक नियुक्तियां करने का फैसला किया गया था, उम्मीद है वह पूरा हो जाएगा.

गौरतलब है कि 2013 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 21 सीटें ही मिली थीं और उसके बाद सचिन पायलट को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी. यह भी याद दिला दें, हाल ही में सीएम अशोक गहलोत के एक बयान के बाद अजय माकन ने सचिन पायलट को पार्टी के लिए एसेट बताते हुए पीटीआई को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जनवरी माह में राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रिमंडल विस्तार का काम पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच तारतम्य बिठाने जयपुर पहुंचे गांधी परिवार के खास वेणुगोपाल

खैर, मकरसंक्रांति पर सचिन पायलट का आज का बयान राजनीतिक नियुक्तियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे पार्टी के कर्मठ नेताओं के लिए काफी सुकून देने वाला माना जा रहा है. इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने मकरसंक्रांति के मौके पर सुबह अपने आवास पर पधारे साधु-संतों का आशीर्वाद लिया तो वहीं उसके बाद वैशाली नगर स्थित कांग्रेस नेता राजेश चौधरी के आवास पर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया. इसके बाद पायलट सीकर के लिए रवाना हो गए.

वैशाली नगर में मीडिया के एक सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि वेणुगोपाल हमारी राज्यसभा के सांसद हैं, उनसे मैंने कई मुद्दों पर बात की है. केंद्र से राज्यों को जो हिस्सा नहीं मिल रहा, वह मुद्दा राज्यसभा में उठाया जाएगा. संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई है. राजस्थान के सियासी मसलों के लिए जो कमेटी बनाई गई है, उनके निर्णयों को जल्द राजस्थान में लागू किया जाएगा. पीसीसी की एक छोटी लेकिन संतुलित टीम बनाई गई है. जनवरी के महीने में राजनीतिक नियुक्तियां करने का तय किया गया था, उम्मीद है वह हो जाएगा. इसी दौरान पायलट ने यह भी कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम केवल 21 विधायक रह गए थे, ऐसे में जो कार्यकर्ता पार्टी को सत्ता में लेकर आए, उनको सम्मानित करने का अब समय है.

सचिन पायलट ने प्रदेश कांग्रेस की छोटी टीम पर पूछे गए सवाल पर कहा कि अजय माकन और डोटासरा ने छोटी, लेकिन एक संतुलित टीम बनाई है. राहुल गांधी को फिर से पार्टी का अध्यक्ष बनाने के सवाल पर पायलट ने कहा कि जल्द कांग्रेस के चुनाव होने वाले हैं. हम सब की यही राय है राहुल गांधी नेतृत्व करें. बीजेपी में अंतर्कलह पर पायलट ने कहा कि वह दूसरी पार्टी के विषय पर ज्यादा नहीं बोलेंगे, लेकिन जनता सब देख रही है.

Leave a Reply