ड्रग मामले में दामाद की गिरफ्तार पर बोले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक- ‘कानून से ऊपर कोई नहीं’

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर कहा कि, 'अब एनसीपी मंत्री के दामाद ड्रग मामले में एनसीबी की जांच के घेरे में,' अगले ट्वीट में किरीट ने कहा, 'नवाब मलिक जवाब दो.'

Nawab Malik
Nawab Malik

Politalks.News/Maharashtra. उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया है. इस पहले खान को पूछताछ के लिए एनसीबी ने समन भेजा था. समीर खान की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने नवाब मालिक से जवाब मांग है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर कहा कि, ‘अब एनसीपी मंत्री के दामाद ड्रग मामले में एनसीबी की जांच के घेरे में,’ अगले ट्वीट में किरीट ने कहा, ‘नवाब मलिक जवाब दो.’

आपको बता दें ड्रग पेडलर करण सजनानी की पूछताछ के बाद समीर का नाम सामने आया था. इसके बाद एनसीबी ने समीर को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. खान को आज सुबह लगभग 10 बजे दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय में प्रवेश करते देखा गया.
सूत्रों ने बताया कि ड्रग्स मामले के एक आरोपी और उनके बीच 20,000 रुपये का कथित ऑनलाइन लेन-देन का मामला सामने आने के बाद एजेंसी ने उन्हें तलब किया था.

इस मामले में ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी और दो अन्य को पिछले सप्ताह 200 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था. सजनानी का उत्तर प्रदेश से भी लिंक जुड़ा है. इसके बाद एनसीबी ने रामपुर में छापेमारी की जो आज भी जारी रहेगी. सूत्रों के मुताबिक रामपुर से ही मुंबई गांजा भेजा जाता था.

इस मामले पर मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘कानून से उपर कोई नहीं है और इसे बिना किसी भेदभाव के लागू किया जाना चाहिए. कानून अपने नियम समय पर कदम उठाएगा और न्याय होगा. मैं न्यायपालिका में विश्वास और सम्मान करता हूं.’

मुच्छड़ पानवाला दुकान के मालिक को किया गया था गिरफ्तार
आपको बता दें, एनसीबी ने मंगलवार को मुंबई के प्रसिद्ध मुच्छड़ पानवाला दुकान के एक मालिक रामकुमार तिवारी को भी गिरफ्तार किया था जिन्हें बुधवार को 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई. एनसीबी ने मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में मंगलवार को रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया था. दक्षिण मुंबई के केंप्स कॉर्नर में स्थित पान की यह दुकान बहुत प्रसिद्ध है, क्योंकि यहां कुछ मशहूर हस्तियां अक्सर आती रहती हैं.

Leave a Reply