Politalks.news/Delhi/Budget2021-22 बीजेपी के इत्तर आम आदमी पार्टी भी देशभक्ति को अपने एजेंडे में शामिल कर लिया है और इसका एक नजारा तब देखा गया जब दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट 2021-22 को देशभक्ति बजट का नाम दिया. दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार ने आज अपना पहला पेपर लेस बजट पेश किया. वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस बार का बजट साल 2014-15 के बजट से दुगना है. पिछली बार का बजट 30,940 करोड़ रुपये था और इस बार हमने 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है. देशभक्ति की राह पर चलते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस पुरे साल को हम आजादी के महोत्सव के रूप में मनाएंगे. मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में सैनिक स्कूल खोलने की घोषण भी की.
वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2047 में आजादी के 100 साल पुरे होने पर हम दिल्ली को कहां देखना चाहते हैं इस बजट में मैं इसकी आधारशिला रख रहा हूँ. आजादी से पहले 1947 में दिल्ली की आबादी 4 लाख थी और अब आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने दिल्ली की आबादी बढ़कर 3 करोड़ से ज्यादा होने की संभावना है. इसे देखते हुए हम दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय को सिंगापुर के प्रति व्यक्ति आय के बराबर करने के लक्ष्य की और अग्रसर हैं. हम केजरीवाल मॉडल के गवर्नेंस को इस बजट में पेश कर रहें हैं.
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने हिंदू और बाहरी के साथ खेला बड़ा सियासी कार्ड, BJP को अप्रैल फूल बनाने की अपील की
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने पेपर लेस बजट पेश करते हुए कहा कि यह बजट पिछले बजट की तुलना में दुगुना है. वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री कोरोना वैक्सीन लगाई जायेगी. इसके लिए 50 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान है. साथ ही इसके महिलाओं के लिए 100 विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक अगले साल से खोले जाएंगे. मैं 2021-22 के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,934 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान करता हूं जो कुल बजट का 14% है.
केजरीवाल सरकार ने इस बजट को देशभक्ति बजट नाम दिया है. सिसोदिया ने कहा कि हम इस पूरे साल को आज़ादी के महोत्सव के रूप में मनाएंगे. आजादी का यह उत्सव 75 सप्ताह तक चलेगा, जो 12 मार्च से शुरू होगा और 15 अगस्त 2022 तक मनाया जायेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि आज़ादी के 75वें वर्ष पर दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में पढ़ रहे हर बच्चे को देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए देशभक्ति पाठक्रम की शुरुआत करने जा रही है. इसके तहत हर रोज एक कक्षा देशभक्ति की होगी.
यह भी पढ़ें: ‘दर्द’ छुपा कर त्रिवेंद्र सिंह रावत को देना पड़ा इस्तीफा, कहा- कारण जानने के लिए जाना होगा दिल्ली
वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने लिखा था ‘अगर बहरों को सुनाना है तो धमाका करना ज़रूरी है’ 10 करोड़ का बजट भगत सिंह को समर्पित कार्यक्रम के लिए. बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन और सपनों को युवाओं तक ले जाने के लिए आज़ादी महोत्सव के अंतर्गत 10 करोड़ का बजट प्रस्तावित है. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली एक टीचर्स यूनिवर्सिटी खोली जायेगी, जिसमें देश भर के जहां देश और दुनिया के लिए बेहतरीन शिक्षक तैयार किए जाएंगे. सरकार नया एजुकेशन बोर्ड बनाएगी, 100 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोलने के साथ दुनिया का पहला ‘वर्चुअल दिल्ली मॉडल’ स्कूल स्थापित करेगी.
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि ‘हम दिल्ली में ओलंपिक खेलों का आयोजन करना चाहते हैं. अगले 25 साल में स्पोर्ट्स की सुविधाएं तैयार की जाएंगी. साल 2048 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए दिल्ली को तैयार किया जाएगा’.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का खुलासा- मैंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा था आने वाले समय में आप बनेंगे मुख्यमंत्री
वहीं बजट पेश करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछला एक साल बहुत मुश्किल गुजरा था. सरकार के खर्चें बढ़ गए थे और आमदनी घट गई थी. मुझे खुशी है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार बजट ज्यादा है. हर क्षेत्र के लिए नई योजनाएं लाई गई हैं. सभी तबकों के लिए बजट में प्रावधान किया गया है.
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में जब से हमारी सरकार बनी है तब से बजट सरप्लस में है. आजतक दिल्ली के बजट में घाटा नहीं हुआ है. CAG ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली अकेला राज्य है जहां सरकार घाटे का नहीं बल्कि सरप्लस में बजट करती है. इस बजट में विजन दिया गया है कि 2048 का ओलंपिक खेल दिल्ली में होना चाहिए. 2048 के ओलंपिक खेल के लिए दिल्ली आवेदन करेगा. इसके लिए जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य ज़रूरत की चीज़ें करनी होगी हम करेंगे.