बंगाल में ममता बनर्जी को निर्वाचन आयोग ने दिया झटका, पुलिस के सबसे बड़े मुखिया डीजीपी को हटाया: बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने दिया मंगलवार रात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिया बड़ा झटका, आयोग ने सुनाया राज्य पुलिस के सबसे बड़े मुखिया को हटाने का फरमान, चुनाव से पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीरेंद्र का किया गया तबादला, वीरेंद्र की जगह निरंजयन को सौंपी गई है नई जिम्मेदारी, मुख्य चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को इस संबंध में निर्देश किए जारी, जिसमें कहा गया कि वीरेंद्र को चुनाव संबंधी कोई भी जिम्मेदारी न दी जाए जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चुनावों से जुड़ी हो, आयोग का फैसला तत्काल प्रभाव से हो गया है लागू, मामले में मुख्य सचिव कल सुबह को मुख्य चुनाव आयोग के आदेश को अमल में लाने की देंगे जानकारी, राज्य में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद लिया गया है ये फैसला

09 03 2021 Bengal Dgp 21445248 215935273
09 03 2021 Bengal Dgp 21445248 215935273

Leave a Reply