सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस एकजुट, वाइब्रेंट और किसी भी चुनौती के लिए है काफी मजबूत- गहलोत

P3aujdu8 Ashok Gehlot Pti 625x300 10 July 19
P3aujdu8 Ashok Gehlot Pti 625x300 10 July 19

Politalks.News/Rajasthan. गांधी परिवार और कांग्रेस में बिखराव को लेकर मीडिया में आ रही खबरों का खंडन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि- कुछ लोगों को यह गलतफहमी है कि गांधी परिवार सार्वजनिक जीवन में अलग-थलग पड़ गया है. आज से पूर्व की आजादी के बाद से, गलियारे (जाति, वर्ग, पंथ, धर्म और क्षेत्र) से ppl उन पर और उनके नेतृत्व में विश्वास है कि वे करेंगे किसी के साथ अन्याय न करें.

सीएम गहलोत ने लिखा कि गांधी परिवार में यह भरोसा और विश्वास है कि देश भर में पार्टी की रैंक और फाइल उनके साथ मजबूती से खड़ी है, वे कभी भी अलग-थलग नहीं होंगे. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया को लेकर कहा कि, ‘1975 के बाद से इंडिया टुडे इतनी अच्छी तरह से पढ़ी जाने वाली पत्रिका है, आश्चर्य है कि उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और गांधी परिवार पर मनगढ़ंत कहानियां लिखने के लिए मजबूर किया गया। इससे ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि मि @ तरुणपुरी ने खुद एक संपादकीय लिखा है जो असत्य और निराधार है.’

यह भी पढ़ें:- वैक्सीन की डोज को लेकर केंद्र व राज्य सरकार आमने-सामने, केंद्र के आंकड़ों को गलत बताया CM गहलोत ने

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि एचसीपी सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस एकजुट व वाइब्रेंट है और किसी भी चुनौती को लेने के लिए काफी मजबूत है. इसके अलावा, राहुलजी एकमात्र राष्ट्रीय विपक्षी नेता हैं, जो आम लोगों से संबंधित सभी मुद्दों पर एनडीए सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.

सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदर्शित और निरंतर प्रतिबद्धता नेतृत्व की पहचान है और राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण का कोई मुकाबला नहीं है. हमारे पास एक जीवंत विपक्ष है, जिसे हमें एक जीवंत और मुक्त प्रेस की आवश्यकता है.

Leave a Reply