पॉलिटॉक्स ब्यूरो. देश की राजधानी दिल्ली में रानी झांसी रोड पर स्थित अनाज मंडी में एक तीन मंजिला इमारत में रविवार अल सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई है और करीब 56 लोग घायल हो गए. पीड़ितों में ज्यादातर सब मजदूर हैं.
भीषण अग्निकांड के बाद मौके पर पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर और मनोज तिवारी सहित कुछ बीजेपी नेता पहुंचे जहां दिल्ली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने की अग्निकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग. उसके बाद मौके पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आग की घटना में जांच के आदेश देते हुए सात दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है. केजरीवाल सरकार ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख का और घायलों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि घायल लोगों की इलाज का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी.
इस अग्निकांड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी सहित सभी राजनीतिक और अन्य हस्तियों ने गहरा दुख जताया है.
Politalks Bureau. 43 people died and around 56 people were injured when fire broke out in a three-storey building in Anaj Mandi on Rani Jhansi Road in Delhi, the country’s capital. Most of the victims are laborers.
After the horrific fire, some BJP leaders including Union ministers Hardeep Singh Puri, Anurag Thakur and Manoj Tiwari first arrived on the spot where Delhi BJP state president Manoj Tiwari demanded a high-level inquiry into the fire. After that Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal reached the spot and ordered an inquiry into the fire incident and asked for a report within seven days. The Kejriwal government has announced a compensation of Rs 10 lakh to the family of the dead and Rs 1 lakh to the injured. Also, Kejriwal said that the Delhi government will bear the cost of treating the injured.
Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Mamata Banerjee and all political and other personalities have expressed deep grief over this fire.