राजस्थान के जयपुर में 8 और 9 मार्च को हुआ आइफा अवार्ड 2025 का आयोजन, जयपुर में करवाए गए आईफा 2025 पर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 100 करोड़ रुपए कर दिए खर्च, अब इस इवेंट पर उठने लगे कई सवाल, कहा जा रहा है की यह इवेंट पूरी तरह से रहा फेल, ब्रांडिंग के नाम पर भजनलाल सरकार ने बर्बाद कर दिए 100 करोड़ रूपए, आइफा में पहुंचे थे सिर्फ 20-25 बड़े एक्टर, लेकिन कई और बड़े सितारे रहे दूर, वही इस इवेंट में राजस्थान के कलाकारों को भी मिला था कम समय, आईफा आयोजन के दोनों दिन मुंबई से आए कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं लेकिन राजस्थानी कलाकारों को सिर्फ मंच मिला 8 मिनट के लिए, मिली जानकारी के अनुसार तैयारियों से लेकर 9 मार्च को स्टेज पर प्रस्तुति तक राजस्थानी कलाकारों को भुगतान के नाम पर प्रतिदिन 2 से 3 हजार रुपए दिए गए, जबकि इवेंट कंपनियों, कोरियोग्राफर्स, कॉस्ट्यूम डिजायनर्स को इसी अवधि के लिए 5 से 10 लाख रुपए का किया गया है भुगतान, ऐसे में अब आइफा अवार्ड को लेकर उठ रहे है कई सवाल, विपक्ष भी इस आइफा अवार्ड को लेकर सरकार पर साध रहा है निशाना, वही कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी सीएम भजनलाल पर साधा था निशाना, सीएम भजनलाल शर्मा की करीना कपूर खान और माधुरी दीक्षित के साथ फोटो शेयर करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा था कि इस तस्वीर के लिए राजस्थान की भाजपा सरकार ने 100 करोड़ रुपए आईफा को दिए है , इससे बड़ा पाप राजस्थान की जनता के साथ नहीं हो सकता, आख़िर इस आयोजन से राजस्थान की जनता को क्या मिलेगा?? इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी कई यूजर आइफा अवार्ड को लेकर भजनलाल सरकार पर साध रहे है निशाना