जाट समाज के सहयोग से जीते 5 चुनाव, मेरी सफलता में जाट समाज का बड़ा योगदान- अशोक गहलोत

गहलोत ने सरकार में योगदान को लेकर जाट समाज की प्रशंसा की तथा कहा कि जाट समाज के लोग आजादी से पहले ही कांग्रेस का झंडा बुलंद करने वाले लोग हैं

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जयपुर में जाट समाज (Jat Society) के प्रतिभा सम्मान समारोह शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने जाट समाज का धन्यवाद देते हुए कहा कि, ‘मेरी सफलता में जाट समाज का बड़ा योगदान है, मैं आज यहां तक पहुंचा हूं तो इसमें जाट समाज का बड़ा योगदान है, मैंने पांच चुनाव जाट समाज के सहयोग से ही जीते हैं.’

सीएम गहलोत ने इस प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि प्रोत्साहित करने से प्रतिभाओं में निखार आता है. राजस्थान में सम्मान करने की परंपरा पुरानी है मैं इस कार्यक्रम से प्रभावित हूं. गहलोत ने सरकार में योगदान को लेकर जाट समाज (Jat Society) की प्रशंसा की तथा कहा कि जाट समाज के लोग आजादी से पहले ही कांग्रेस का झंडा बुलंद करने वाले लोग हैं.

वहीं जाट आरक्षण पर बोलते हुए गहलोत ने कहा कि आरक्षण को लेकर गलतफहमी पैदा की गई जिसकी कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन लोगों के गलत नजरिए का चश्मा कैसे बदलता है मैं जानता हूं. जाट समाज (Jat Society) ने जो मेरा ध्यान रखा उसका कोई मुकाबला नहीं. गहलोत ने कहा कि प्रजातंत्र में दिलों पर राज करना पड़ता है और मैं सबको साथ लेकर चलता हूं.

गहलोत सरकार सत्ता प्राप्त करने के लिए जा सकती है किसी भी हद तक- अरुण चतुर्वेदी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष

Politalks Bureau. Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot on Sunday attended the Pratibha Samman ceremony of the Jat community in Jaipur. During this, Chief Minister Gehlot thanked the Jat community and said, ‘Jat society has a big contribution in my success, I have reached here today, so there is a big contribution of Jat society in it, I won five elections only with the support of Jat society Are.

Chief Minister Gehlot praised this talent award program and said that by encouraging, talent grows. The tradition of honoring in Rajasthan is old, I am impressed by this program. Gehlot praised the Jat community for its contribution to the society and said that the people of the Jat community are the people who raised the Congress flag before independence.

While speaking on Jat reservation, Gehlot said that there was a misunderstanding about reservation, which was not needed, but I know how the specs of the wrong attitude of people change. There is no match to what the Jat society took care of me. Gehlot said that hearts have to rule in democracy and I take everyone along.

Leave a Reply