राजस्थान में युवा कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े हुई हत्या, राजस्थान के धौलपुर में युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत की दिनदहाड़े पंचायत समिति के गेट के बाहर कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा पीट-पीटकर कर दी गई हत्या, हमलावर भूपेन्द्र को मरा हुआ समझकर मौके से हो गए थे फरार, परिजन घायल भूपेंद्र को इलाज के लिए आगरा के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, बुधवार दोपहर बाद भूपेंद्र ने इलाज के दौरान तोड़ दिया दम, वही इस मामले को लेकर अब कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा सहित कई नेताओं ने सरकार की आलोचना करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की, अशोक गहलोत ने इस मामले में कहा- हमारे कांग्रेस परिवार के साथी, युवा नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत पर हमला किया गया और उनकी नृशंस हत्या कर दी गई, पूरे प्रदेश में मारपीट गुंडागर्दी और हत्या अब आम बात हो चुकी है और प्रदेशवासी रोजाना बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर हैं असंतुष्ट, पुलिस को दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए, भूपेंद्र सिंह के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, ईश्वर उन्हें यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें, वही सचिन पायलट ने कहा- राजस्थान युवा कांग्रेस के साथी भूपेंद्र सिंह राजपूत की निर्मम हत्या अत्यंत दुःखद है और इस हमले की मैं घोर निंदा करता हूं, इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं, मैं सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की जाए