पॉलिटॉक्स न्यूज/हिमाचल प्रदेश. हिमाचल के मुख्यमंत्री देश के इतिहास में ई-बजट पेश करने वाले पहले वित्तमंत्री/मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2020-21 का बजट लैपटॉप पर पढ़कर सुनाया और पेपरलेस बजट पेश किया. बजट के दौरान मुख्यमंत्री का अंदाज पूरी तरह शायराना नजर आया. अपने बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कई शेर और कविताएं पढ़ी. इस दौरान सदन में जमकर ठहाके लगे. मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कुछ प्रमुख कविताओं की पंक्तियां पढ़ीं. बजट को मुख्य फोकस युवाओं और रोजगार पर रखा गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के लिए 2,702 करोड़ रुपए तथा आयुर्वेद विभाग के लिए 307 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
बजट की खास बातें
2 लाख किसानों का 2 लाख रुपए का कर्जा माफ, सरकार ने पेश किया अपना पहला बजट
शिक्षा और रोजगार के लिए
- सुपर-100 योजना की घोषणा, 10वीं में प्रदेश के 100 टॉपर्स को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे.
- 20 हजार नई सरकारी नौकरियां सृजित की जाएंगी.
- प्रदेश के 10 हजार युवाओं को फ्री में अंग्रेजी स्पीकिंग कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
- धर्मशाला में होटल मैनेजमेंट संस्थान और सुंदर नगर में फूड क्राफ्ट संस्थान खोला जाएगा.
- शिक्षा पर 8 हजार 16 करोड़ रुपए का फंड.
- युवाओं के लिए आधुनिक प्रशिक्षण के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोला जाएगा.
- युवाओं के लिए ‘हिम स्टार्टअप’ योजना शुरू, 10 करोड़ रुपए का फंड. दिया है.
- बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.
- प्रदेश के 9 कॉलेजों को अपग्रेड करके एक्सीलेंस बनाया जाएगा जिसके लिए 9 करोड़ का फंड.
- प्राइमरी स्कूलों में मिड-डे मील के लिए स्वस्थ बचपन योजना की घोषणा.
स्वास्थ्य के लिए
- सरकार ने 10 मोबाइल हेल्थ सेंटर शुरू करने की घोषणा.
- टीबी रोगियों के लिए सभी जिला अस्पतालों में मेमोग्राफी मशीन लगाई जाएगी.
- 100 पुरानी एंबुलेंस को नई एंबुलेंस में बदला जाएगा.
- कुपोषण से निपटने के लिए 30 करोड़ की लागत से स्वर्ण जयंती आहार योजना शुरू.
- 60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन का होगा मुफ्त इलाज, 100 करोड़ का फंड.
किसानों के लिए
- एक लाख किसानों को आधुनिक खेती सिखायी जाएगी, प्रदेश के करीब 90 हजार किसानों को लाभ होगा.
- प्रदेश में हींग और केसर की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.
- कृषि संपन्नता योजना (केसवाई) की घोषणा, गांव में खाली पड़ी जमीनों को अन्य लोगों को खेती के लिए दिए जाने की व्यवस्था, सुझाव कमेटी का गठन होगा.
पर्यटन/परिवहन के लिए
- हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दो नए टूरिस्ट सर्किट को विकसित किया जाएगा.
- शिमला, कांगड़ा समेत तीन एयरपोर्ट को अपग्रेड किया जाएगा, मंडी में बनेगा नया एयरपोर्ट.
- तीन एयरपोर्ट के अपग्रेडेशन के लिए 1013 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया.
- सड़क निर्माण और रखरखाव के लिए 3986 करोड़ रुपए आवंटित.
- बड़े शहरों से छोटे शहरों को जोड़ने के लिए सुपर डीलक्स बस सेवा शुरू करने की घोषणा.
- हमीरपुर में हाइटेक फैसेलिटी से लैस ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाएगा.
- परिवहन विभाग में 1327 पद भरे जाएंगे.
- दो नए स्टेट हाइवे बनाए जाएंगे.
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गरीबों के लिए 10 हजार आवास बनाने का लक्ष्य.
- नई स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत अनुसूचित जाति के लोगों के लिए 5100 आवास बनाए जाएंगे.
अन्य के लिए
- शहरी क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए शुरु होगी वेबसाइट.
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में 500 और सहायिका के वेतन में 300 रुपए प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा.
- 50 हजार और लोगों को समाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाया जाएगा.
- विधवा और दिव्यांगों के लिए 850 रुपए से बढ़ाकर एक हजार प्रतिमाह किया.
- न्यू पेंशन स्कीम के तहत 22-09-2017 से पहले रिटायर कर्मचारियों को ग्रेच्युटी, 5500 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा लाभ.