विधानसभा में भ्रष्टाचार पर जमकर बोले कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, कहा- चुनाव में नेता शपथ पत्र देता है, लेकिन एक भी माई का लाल तय सीमा में पैसा खर्च नहीं करता, शत प्रतिशत ईमानदार मैं भी नहीं हूं, आज सब सदन में हरिश्चंद्र बन रहे हैं, भ्रष्टाचार के महारथी भी यहां ईमानदार जैसे बोल रहे हैं, सभी को पता है कैसे बीट अधिकारी चालान पेश करता है, अपराधियों को पकड़ता है उसमें नाम कैसे कटते जुड़ते हैं

2 2 4925214 M
2 2 4925214 M

Leave a Reply