संजय सरावगी की जीवनी | Sanjay Saraogi Biography in Hindi

sanjay saraogi biography in hindi
sanjay saraogi biography in hindi

संजय सरावगी की जीवनी (Sanjay Saraogi Biography in Hindi)

Sanjay Saraogi Latest News – संजय सरावगी बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता है और वर्तमान में वे राज्य में पार्टी के अध्यक्ष है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपनी राजनैतिक यात्रा शुरू करने वाले सरावगी बिहार के छह बार के भाजपा विधायक है, जबकि वे राज्य में मंत्री भी रह चुके है. व्यापारी वर्ग से आने वाले सरावगी का बिहार के मिथिलांचल में जबरदस्त पकड़ है. वे वैश्य समुदाय से आते है. इससे पहले राज्य में पार्टी अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल थे, जो वैश्य समुदाय से ही आते थे और एक बार फिर से पार्टी का कमान वैश्य समुदाय के हाथ में है. इस लेख में हम आपको भारतीय जनता पार्टी के बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय सरावगी की जीवनी (Sanjay Saraogi Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

संजय सरावगी का जन्म और परिवार (Sanjay Saraogi Birth & Family)

संजय सरावगी का जन्म 28 अगस्त 1969 को बिहार के दरभंगा में हुआ था.  उनके पिता का नाम परमेश्वर लाल सरावगी था.  वे विवाहित है और उनके द्वारा दिए गए एफिडेफिट के अनुसार उनकी पत्नी सर्विस करती है. संजय सरावगी हिन्दू है जबकि वे जाति के मारवाड़ी (वैश्य) हैं. संजय सरावगी पर 3 आपराधिक मामला है.

 संजय सरावगी की शिक्षा (Sanjay Saraogi Education)

संजय सरावगी ने शुरूआती शिक्षा स्थानीय स्कूलों से पूरी की. बाद में उन्होंने वर्ष 1993 में ललित नारायण मिथला विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (एम्.ए.) किया और फिर इसी के बाद उन्होंने यही से एमबीए भी किया.

संजय सरावगी का राजनीतिक करियर (Sanjay Saraogi Political Career)

संजय सरावगी बिहार के वरिष्ठ नेता और इस समय वह बिहार भाजपा के अध्यक्ष के पद पर आसीन हैं. उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत नब्बे के दशक में शुरू हुई थी. शुरूआती दौर में संजय सरावगी संघ की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय रहे. वे करीब दस वर्षो तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के विभिन्न पदों पर रहे.

आरंभिक दिनों में, वह दरभंगा नगर निगम के पार्षद चुने गए. संजय सरावगी ने 1995 में औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ले ली. फिर उसके बाद से लगातार वे पार्टी के लिए काम करते आ रहे है. भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें दरभंगा नगर मंडल अध्यक्ष, जिला महामंत्री, प्रदेश गोवंश प्रकोष्ठ के संयोजक एवं अन्य जिलों के संगठन प्रभारी सहित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पार्टी सदस्यता प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पदों को संभालने का अवसर मिला.

पहली बार भाजपा ने उन्हें 2005 के बिहार विधानसभा चुनाव में ‘दरभंगा विधानसभा क्षेत्र’ से अपना उम्मीदवार बनाया. संजय सरावगी को अपने पहले विधानसभा चुनाव में जीत मिली. इसके बाद सरावगी को पार्टी ने 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर से अपना उम्मीदवार बनाया और इस बार भी जीतकर वे दोबारा से विधायक बने. इसके बाद से संजय सरावगी दरभंगा से लगातार जीतते आ रहे है. सरावगी तब से लेकर 2015, 2020 और 2025 के चुनाव में भी जीत चुके है. इस तरह से संजय सरावगी को ‘दरभंगा’ का अजातशत्रु’, यानि जिसके सामने कोई शत्रु न टिकता हो, कहा जाता है. वे दरभंगा विधानसभा सीट से पांच बार जीत चुके है. उन्हें क्षेत्र का लोकप्रिय नेता माना जाता है. व्यवसायी वर्ग से होने के कारण उन्हें दुकानदारों व अन्य समूहों का पूरा पूरा साथ मिलता रहा है.

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में संजय सरावगी ने महागठबंधन की ओर से खड़े वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के उमेश सहनी को 24,593 के भारी मतों के अंतर से पराजित किया. उसी प्रकार 2020 में उन्होंने आरजेडी के अमरनाथ गामी को दस हजार से भी अधिक मतों के अंतर से हराया तो 2015 में उन्होंने राजद के ओम प्रकाश खेरिया को सात हजार से भी अधिक वोटो के अंतराल से पराजित किया था जबकि 2010 में उन्होंने आजेडी के सुल्तान अहमद को तीस हजार से भारी मतों के अंतर से पराजित किया तो वही अपने पहले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मदन मोहन को झा को लगभग पच्चीस हजार वोटो के अंतराल से हराया.

संजय सरावगी एनडीए के शासन काल में नीतीश कुमार सरकार में पहली बार 26 फरवरी 2025 को मंत्रिमंडल में शामिल किये गए थे. उन्हें नीतीश सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बनाया गया था, जिस पद पर वे 20 नवंबर 2025 तक रहे. हालांकि इस बार जीत के बाद उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी, पर बाद में उन्हें राज्य में बहुत बड़ा पद दे दिया गया. उन्हें 14 दिसंबर 2025 को बिहार भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

वर्तमान में, संजय सरावगी भारतीय जनता पार्टी के बिहार इकाई के अध्यक्ष है.

संजय सरावगी की संपत्ति (Sanjay Saraogi Property)

2025 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार संजय सरावगी की कुल संपत्ति 7.47 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 88 लाख रूपये का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको भारतीय जनता पार्टी के बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय सरावगी की जीवनी (Sanjay Saraogi Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

 

Google search engine