जेपी नड्डा की जीवनी | J. P. Nadda Biography in Hindi

j. p. nadda biography in hindi
j. p. nadda biography in hindi

J.P. Nadda Latest News – जेपी नड्डा भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी ‘भारतीय जनता पार्टी’ के राष्टीय अध्यक्ष है. मोदी सरकार 03 में वह स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री और रसायन एवं उर्वरक मंत्री भी है. वह प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के भी करीबी माने जाते है. भाजपा में अमित शाह के बाद जेपी नड्डा को माहिर रणनीतिकार माना जाता है. उन्हें राज्य और केंद्रीय संघटन में मिलकर काम करने का लंबा अनुभव रहा है. मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले जेपी चड्डा का शुरुआती जीवन पटना में गुजरा है और उन्होंने एक छात्र नेता के तौर पर राजनीति की शुरुआत भी पटना विश्वविद्यालय से ही की है. इस लेख में हम आपको भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा की जीवनी (J. P. Nadda Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

जेपी नड्डा की जीवनी (J. P. Nadda Biography in Hindi)

पूरा नाम जगत प्रकाश नड्डा
उम्र 64 साल
जन्म तारीख 2 दिसंबर, 1960
जन्म स्थान पटना
शिक्षा एलएलबी
कॉलेज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
वर्तमान पद भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम नारायण लाल नड्डा
माता का नाम कृष्णा नड्डा
पत्नी का नाम मल्लिका नड्डा
बच्चे दो बेटें
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता गांव विजयपुर, डाकघर, औहर, तहसील झंडूता, जिला। बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश
वर्तमान पता 7-बी, मोतीलाल नेहरू मार्ग, नई दिल्ली
फोन नंबर 9013181964, 9013181960
ईमेल jp[dot]nadda[at]sansad[dot]nic[dot]in

जेपी नड्डा का जन्म और परिवार (J. P. Nadda Birth & Family)

जेपी नड्डा का जन्म 2 दिसंबर, 1960 को पटना में हुआ था. जेपी नड्डा का पूरा नाम जगत प्रकाश नड्डा है.

उनके पिता का नाम नारायण लाल नड्डा है और माता का नाम कृष्णा नड्डा है.

उनकी शादी 11 दिसंबर 1991 को मल्लिका नड्डा से हुई. मल्लिका नड्डा के माता पिता भी सक्रिय राजनीति में रह चुके है. उनकी सास पूर्व लोकसभा सांसद श्रीमती जयश्री बनर्जी हैं. वह 1999 में लोकसभा सदस्य (MP) के तौर पर चुनी जा चुकी है. जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इतिहास की प्रोफेसर रह चुकी है साथ ही वह भी जे पी नड्डा की भांति छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) की सक्रिय सदस्य रह चुकी है. इसके अलावे वह 1988 से 1999 तक एबीवीपी की राष्ट्रीय सचिव भी रह चुकी है. उनके दो संतान है. दोनों का विवाह राजस्थान में हुआ है.

जेपी नड्डा का एक भाई भी है जिनका नाम जगत भूषण नड्डा है. जेपी नड्डा पर कोई आपराधिक मामला नहीं दर्ज नहीं है.

जेपी नड्डा की शिक्षा (J. P. Nadda Education)

जेपी नड्डा ने वकालत की पढाई की है. जेपी नड्डा की प्रारंभिक शिक्षा पटना से हुई है. उन्होंने पटना के सेंट जेवियर स्कूल में स्कूली शिक्षा प्राप्त की. उसके बाद उन्होंने  1980 में पटना विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में बीए ऑनर्स किया. उसके बाद नड्डा अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश वापस जाकर बसने के बाद वर्ष 1982-85 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से एलएलबी की है.

जेपी नड्डा का शुरूआती जीवन (J. P. Nadda Early Life)

उनकी शुरूआती जीवन पटना में बीता. कुछ दिनों तक (1977 – 1979) वे रांची में (तात्कालिक बिहार) में भी रहें. बाद में वह हिमाचल में आकर छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए. विद्यार्थी जीवन में नड्डा खेल जगत से भी जुड़े थे. उन्होंने बचपन में दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व किया था.

1975 में जब इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया तब देश भर में विद्रोह हो गया. जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में देशव्यापी आंदोलन शुरू हो गया. नड्डा भी इस आंदोलन से अछूता नहीं थे. वह भी जेपी आंदोलन में शामिल हो गए. बाद में नड्डा अखिल विद्यार्थी परिषद (ABVP) के भी सदस्य बन गए थे और संघ से भी जुड़ गए.

जेपी नड्डा का राजनीतिक करियर (J. P. Nadda Political Career)

जेपी नड्डा का पटना में रहते मात्र 16 वर्ष की आयु में ही राजनीति में आना हुआ था. नड्डा ने राजनीति की शुरुआत पटना में एबीवीपी के छात्र नेता के तौर पर की थी. एक छात्र नेता रहते उन्होंने जेपी आंदोलन के सम्पूर्ण क्रांति में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. बाद में 1977 में पढ़ाई के दौरान नड्डा एबीवीपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीतकर पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ के सचिव चुन लिए गए.

बाद में जब वह उनका अपने गृह राज्य में जाना हुआ तब वह उन्हें 1982 में हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थी परिषद् का प्रचारक बनाया गया. संघठन को चलाने का अनुभव नड्डा को छात्र राजनीति से ही प्राप्त हुआ है. उसके बाद नड्डा 1989 में एबीवीपी (ABVP) के राष्ट्रीय संघटन मंत्री बनाये गए.

इसके बाद जेपी नड्डा 1991 में बीजेपी की युवा शाखा ‘भारतीय जनता युवा मोर्चा’ के अध्यक्ष के चुने गए. जेपी नड्डा पहली बार 1993 में हिमाचल से विधायक चुने गए. उसके बाद वह 1994 से लेकर 98 तक हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेता के पद पर आसीन रहें. 1998 में जे पी नड्डा को स्वास्थ्य और संसदीय मामलो का मंत्री बनाया गया जबकि 2007 में वह वन पर्यावरण मंत्री नियुक्त बनाये गए.

जे पी नड्डा को 2010 में भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया गया. इसके बाद नड्डा पहली बार 2012 में हिमाचल प्रदेश से बीजेपी के टिकट पर राज्यसभा के लिए चुने गए. इसके बाद नड्डा 2014 में भारतीय जनता पार्टी के संसदीय समिति का सचिव नियुक्त किये गए. जब मोदी सरकार पहली बार सत्ता में आयी तब नड्डा को भी मंत्रालय मिला और उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया. जे पी नड्डा मोदी सरकार के प्रथम कार्यकाल में 2014 से लेकर 2019 तक स्वास्थ्य मंत्री के पद पर आसीन थे. उसके बाद जे पी नड्डा को जून, 2019 में भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उसके बाद जे पी नड्डा को जनवरी, 2020 में भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया. नड्डा वर्तमान में भी इसी पद पर.

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में जेपी नड्डा को फिर से मंत्रिमंडल में जगह मिली और उन्हें स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री और रसायन एवं उर्वरक मंत्री बना दिया.

इससे पहले जेपी नड्डा वर्ष 2007 से लेकर वर्ष 2012 तक और फिर वर्ष 1993 से लेकर वर्ष 2003 तक बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश से विधायक रह चुके है जबकि वह वर्ष 2007 से लेकर वर्ष 2012 तक हिमाचल प्रदेश में वन, पर्यावरण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी मंत्री भी रह चुके है. इसके साथ ही वह वर्ष 1998 से लेकर वर्ष 2003 तक हिमाचल प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और संसदीय मामलों के मंत्री भी रह चुके है.

4 मार्च 2024 को जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया. इसी के बाद नड्डा गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए. राज्य सभा चुने जाने के बाद उन्होंने 6 अप्रैल 2024 को सदस्य के तौर पर शपथ ली.

जेपी नड्डा की संपत्ति (J. P. Nadda Net Worth)

2024 में राज्यसभा चुनाव के समय दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार जेपी नड्डा की चल-अचल मिलाकर कुल संपत्ति 3 करोड़ 49 लाख हैं. जबकि उनपर लगभग 28 लाख का कर्ज भी हैं.

इस लेख में हमने आपको भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जीवनी (J. P. Nadda Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

Leave a Reply