प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल कैबिनेट की बैठक की बैठक हुई खत्म, बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, वही सबसे चर्चित मुद्दा एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने का सरकार ने नहीं लिया कोई निर्णय, इसके साथ ही पूववर्ती गहलोत सरकार में बने 9 जिले और 3 संभाग किये निरस्त, ये जिले जो किये निरस्त- दूदू,केकड़ी,शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर, ये जिले रहेंगे- बालोतरा,ब्यावर,डीग,डीडवाना-कुचामन,कोटपूतली-बहरोड, खैरथल-तिजारा, फलौदी और सलूंबर, इसके साथ ही सुमित गोदारा और जोगाराम पटेल ने की पीसी, मंत्री पटेल ने कहा- 2025 में 1 लाख बेरोजगारों को नौकरी देगी भजनलाल सरकार, आगामी 4 साल में 3 लाख नौकरियों का रखा गया टारगेट, वही सीईटी की वैद्यता को लेकर भी भजनलाल कैबिनेट ने लिया है बड़ा फैसला, अब सीईटी की वैद्यता को किया गया तीन साल, इससे पहले सीईटी की वैद्यता होती थी एक साल, 31 दिसंबर तक जिन्होंने KYC नहीं कि उनके नाम हटेंगे, -खाद्य सुरक्षा योजना के नए लाभार्थी के नाम जोड़ने का फैसला, परिनिन्दा दंड समाप्त करने का अनुमोदन,
कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले-
सीकर संभाग को किया गया निरस्त
गहलोत सरकार में बने 10 नए जिले किए निरस्त
कॉमन एलिजेबिलिटी टेस्ट को लेकर राहत, CET वैधता अब तीन साल तक



























