साल 2024 के सियासी कैलेंडर के पांचवें पार्ट में हम लेकर आए हैं मई माह का राजनीतिक हिसाब-किताब, जिसमें उन सभी बड़े सियासी घटनाक्रमों को शामिल किया है, जिन्होंने देश की राजनीति पर गहरा प्रभाव डाला है. मई माह में देश पर आम चुनाव का चुनावी बुखार जमकर चढ़ा. करीब करीब हर राज्य में पीएम नरेंद्र मोदी ने दौरे किए और कांग्रेस पर तीखे घायल कर देने वाले जहरभेदी जुबानी वार किए. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई बयान सुर्खियों में रहे, जो देश के सबसे बड़े राजनीतिक मुद्दे बने. आइए जानते हैं..
इस महीने की पहली बड़ी राजनीतिक खबर रायबरेली सीट से राहुल गांधी की उम्मीदवारी का ऐलान रही. नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने रायबरेली सीट से सोनिया गांधी की जगह राहुल गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया. वहीं अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा को पार्टी उम्मीदवार बनाया गया. यह महीना आम आदमी पार्टी के लिए एक राहत भी लेकर आया जब दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई. दिल्ली के सीएम को यह राहत सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मिली.
तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे चरण के लोकसभा चुनाव भी इसी महीने में संपन्न हुए. अमित शाह, राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, उमर अब्दुल्ला, मेनका गांधी, धर्मेंद्र यादव, मनोहर लाल, चिराग पासवान, डिंपल यादव, असदुद्दीन ओवैसी, सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार जैसे बड़े चेहरों की सीटों पर भी मतदान हुआ. यह पूरा महिना केवल चुनावी दौरे, भाषण आदि में ही बीता.