Politalks.News/CoronaVaccination. भारत ने आज 100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर पूरी दुनिया के सामने इतिहास रच दिया है. जनवरी 2021 से शुरू हुआ महा टीका अभियान अपने चरम की ओर अग्रसर है. कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत कई तरह की बाधाओं का सामना भी करना पड़ा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशल नेतृत्व एवं चिकित्सा कर्मियों की सजगता से भारत आज ये मुकाम हासिल कर पाया है. 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने करीब 20 मिनट का समय गुजारा और हेल्थकेयर वर्कर्स से बात की. साथ ही पीएम मोदी ने देश के नागरिकों और इस लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी है.
राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचने पर पीएम मोदी की मौजूदगी में ही बनारस के दिव्यांग अरुण राय को 100 करोड़वां डोज लगाया गया है. इस उपलब्धि पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रधानमंत्री मोदी, देश के वैज्ञानिकों, हेल्थवर्कर्स और आम लोगों को बधाई दी है. भारत द्वारा इतिहास रचे जाने पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा – ‘भारत ने इतिहास रचा, हम भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं. 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई. हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार.’
यह भी पढ़े: प्रियंका की सक्रियता ने सभी को चौंकाया! महिलाओं को टिकट तो अब छात्राओं को स्मार्ट फोन का वादा
इस ख़ास मौके पर पीएम मोदी ने नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के झज्जर परिसर में बने राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्धघाटन भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि ’21 अक्टूबर, 2021 का यह दिन इतिहास में दर्ज हो गया है. भारत ने कुछ ही देर पहले टीकों की 100 करोड़ खुराक देने का आंकड़ा पार किया’. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 100 वर्ष की सबसे बड़ी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए देश के पास अब टीकों की 100 करोड़ खुराक का एक मजबूत ‘सुरक्षात्मक कवच’ है. यह भारत के साथ साथ देश के प्रत्येक नागरिक की उपलब्धि है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत को 10 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को छूने में 85 दिन का वक़्त लगा. तो वहीं 20 करोड़ में करीब 45 दिन और 30 करोड़ में 29 दिन और लगे. धीरे धीरे कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ों ने रफ़्तार पकड़ी और देश को 30 करोड़ खुराकों से 40 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 24 दिन लगे और फिर 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 76 दिन लगे. कुल वैक्सीन खुराक का 65% से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़े: दो कदम पीछे हटे योगी तो अब चाणक्य की एंट्री होगी! लखीमपुर के बाद बिगड़े हालात अब सुधारेंगे शाह!
इस इतिहास के रचे जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड वॉर रूम में स्टाफ से बात की और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी है. साथ स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने आज एक थीम सॉन्ग और फिल्म भी लॉन्च करेंगे और ये कार्यक्रम लाल किले पर रखा गया है. बताया जा रहा है कि इस थीम सांग में कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है.
इधर, भारत के गुरुवार को कोरोना टीके की 100 करोड़ से ज्यादा खुराकें लगाने का लक्ष्य हासिल करने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस ए गीब्रीसीस ने पीएम मोदी को बधाई दी है. भारत के इस ऐतिहासिक क्षण पर डब्ल्यूएचओ चीफ ने कहा है कि, ‘देश में बिना किसी पक्षपात टीकाकरण का लक्ष्य हासिल हुआ है. डब्ल्यूएचओ निदेशक ने कहा, ‘कोरोना के प्रति अपनी संवेदनशील आबादी को बचाने और पक्षपात रहित रहकर टीकाकरण लक्ष्य को हासिल करने के प्रयासों को लेकर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिकों और स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई.’