‘मेरी शिकायत वसुंधरा जी से यह है कि…’ – अशोक गहलोत का बड़ा बयान

ashok gehlot on vasundhara raje
ashok gehlot on vasundhara raje

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे को लेकर दिया बड़ा बयान, जयपुर में प्रेस वार्ता करते हुए अशोक गहलोत ने कहा- वसुंधरा राजे में राजनीतिक ईमानदारी है, तो उनको केवल झालावाड़ नहीं बल्कि पूरी PKC योजना की करनी चाहिए बात, वसुंधरा राजे जी दो बार मुख्यमंत्री रही हैं, उन्होंने पूरी स्टडी की है ERCP-PKC की, जहां तक मैं समझता हूं, पीकेसी का जो मुद्दा है, उसको उन्होंने देखा है ERCP को PKC का नया नाम दिया है, यह सब है बकवास, वह खुद ही कह रही हैं कि 9 साल तक तो कुछ भी नहीं होने वाला है, तो जनता को बेवकूफ क्यों बना रहे हैं? गहलोत ने आगे कहा- वसुंधरा जी को मालूम है पीकेसी और ERCP का जो नया एग्रीमेंट हुआ है, नए एग्रीमेंट नहीं हो कोई दम, मेरी शिकायत वसुंधरा जी से यह है, वह दो बार मुख्यमंत्री रही हैं और केवल झालावाड़ की बात कर रही हैं, यह गलत बात है, उनको पूरे PKC क्षेत्र की करनी चाहिए बात, अगर वसुंधरा राजे में राजनीतिक ईमानदारी है, तो उनको प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर पीकेसी के एग्रीमेंट पर पूरी तरह बताना चाहिए, वास्तव में इसमें दम है या नहीं? जब वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थी तब ईआरसीपी बनी थी, हमारी सरकार ने उससे कोई छेड़छाड़ नहीं की, वसुंधरा राजे के प्रस्ताव को ही आगे बढ़ाया, तभी हम समझेंगे कि वे राजस्थान के हितों की कर रही हैं बात, वही अब गहलोत के इस बयान के बाद सभी को है मैडम राजे की प्रतिक्रिया का इंतजार, बता दें कुछ दिन पहले झालावाड़ दौरे के दौरान पानी के संकट का पता चलने पर कई अफसरों को जमकर लगाई थी फटकार, इसके बाद केंद्र ने भजनलाल सरकार से मांगी थी रिपोर्ट

Google search engine